R.O. No. : 13207/ 51
विविध ख़बरें

सतनाम, जय श्रीराम और बाबा साहब अंबेडकर, अगली रणनीति पर कुछ हटकर दिखा विधायक देवेंद्र यादव का तेवर

  • विधायक के स्वागत में आतिशबाजी होती रही।
  • देर रात तक आतिशबाजी के नजारे देखे गए।
  • सेक्टर 5 स्थित आवास पर मानो दीपावली मनाई गई।
  • झालरों से घर और आफिस सजाया गया। समर्थकों का हुजूम उमड़ा रहा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। छत्तीसगढ़ की सियासत में इस वक्त सतनामी समाज छा गया है। बालौदाबाजार कांड के बाद से नाराज सतनामी समाज को साधने के लिए कांग्रेस के पास बड़ा मोहरा है। सतनामी समाज के लोगों के साथ विधायक देवेंद्र यादव भी जेल गए। सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद शुक्रवार शाम को विधायक को रिहा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, अब मनेगा भिलाई में बर्थ डे

रायपुर केंद्रीय जेल से बाहर आने के बाद विधायक देवेंद्र यादव का तेवर कुछ हटकर दिखा। हाथों में बाबा साहब अंबेडकर की फोटो और श्रीराम नाम का गमछा था। इन इन दोनों प्रतीकों से विधायक ने बड़ा संदेश दे दिया है। रायपुर से भिलाई तक जगह-जगह स्वागत किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: DelhiCM: दिल्ली की सत्ता फिर महिला के हाथ, रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा होंगे डिप्टी सीएम

भिलाई के मुर्गा चौक पर आशीष यादव के संयोजन में स्वागत समारोह में विधायक देवेंद्र ने चंद शब्द ही बोले, लेकिन अपनी मंशा को जाहिर कर दिया। विरोधियों पर तीखा हमला बोला। साथ ही यह भी कहा कि माफ करने वाला बड़ा होता है। हम लोग भी माफ करते हुए जनता की सेवा में लगे रहेंगे। इस कार्य के लिए कोई हमें रोक नहीं सकता। जिन लोगों ने चाल चली, मुझे जेल भेजा, उन लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने जवाब दे दिया है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट की रश्मि नायक को राष्ट्रीय स्तर की सुरक्षा निबंध प्रतियोगिता में मिला पहला स्थान

विधायक के स्वागत में आतिशबाजी होती रही। देर रात तक आतिशबाजी के नजारे देखे गए। सेक्टर 5 स्थित आवास पर मानो दीपावली मनाई गई। झालरों से घर और आफिस सजाया गया। समर्थकों का हुजूम उमड़ा रहा।

ये खबर भी पढ़ें: नए Fastag नियम पर National Highway Authority of India ने ये कहा

पटाखों की आवाज जगह-जगह गूंजती रही। घर पहुंचे तो मां और पत्नी ने आरती उतारी। वहीं, बेटे के साथ हनुमान जी का दर्शन करने पहुंचे। हनुमान जी की प्रतिमा के सामने शीश झुकाया और मनोकामना की।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी फायर ब्रिगेड ने क्वालिफिकेशन बेस्ड कॅरियर ग्रोथ सर्कुलर मानने से किया इन्कार, दमकल कर्मियों को हर माह नुकसान

जय सतनाम, बाबा गुरुघासी दास, बाबा साहब अंबेडकर

जेल से बाहर आते ही विधायक देवेंद्र यादव ने सतनाम, जय श्रीराम और बाबा साहब अंबेडकर की राह को चुन लिया है। बार-बार जय सतनाम, बाबा गुरुघासी दास, बाबा साहब अंबेडकर को याद करते रहे। भिलाई की सड़कों पर भी जय संविधान और जय सतनाम की होर्डिंग लगी रही।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL RSP: राउरकेला स्टील प्लांट से रिटायर होने वाले ध्यान दें

Indian National Congress Chhattisgarh का ये संदेश

सोशल मीडिया पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की तरह से कहा गया-सत्यमेव जयते! जब अन्याय की दीवारें गिरती हैं, तब सत्य का परचम लहराता है। देवेंद्र यादव की रिहाई सिर्फ एक व्यक्ति की आज़ादी नहीं, बल्कि सच पर लगाए गए हर झूठे पहरे का टूटना है। भाजपा सरकार ने साजिशों के जाल बिछाए, मगर सत्य के आगे उनकी हर चाल नाकाम साबित हुई।

ये खबर भी पढ़ें: कार्मिकों को शिरोमणि पुरस्कार में स्मृति चिन्ह, डिनर सेट, प्रशस्ति पत्र, जीवनसाथी के लिए प्रशंसा पत्र और मिला मिठाई का कूपन

आज जनता ने दिखा दिया कि झूठ और दमन की उम्र ज्यादा लंबी नहीं होती। देवेंद्र यादव का संघर्ष, उनकी हिम्मत और सत्य के प्रति उनकी अडिग प्रतिबद्धता ने साबित कर दिया कि अन्याय कितनी भी गहरी साज़िश रचे, अंततः जीत सत्य की ही होती है।

ये खबर भी पढ़ें: Advanced Digital Image Processing: बीएसपी इंजीनियरों के लिए एनआईटी रायपुर ने बढ़ाया हाथ

The post सतनाम, जय श्रीराम और बाबा साहब अंबेडकर, अगली रणनीति पर कुछ हटकर दिखा विधायक देवेंद्र यादव का तेवर appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button