R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

एसआरयू के नियमित कर्मचारियों का 20 लाख, ठेका मजदूरों का 10 लाख का बीमा, सीजीएम से ये भी मांग

  • भांति सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट भिलाई के ठेका श्रमिकों का भी स्वयं बिना अंशदान के दुर्घटना बीमा 10 लाख रुपए का होना चाहिए।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल रिफेक्ट्री यूनिट के नियमित कर्मचारियों का 20 लाख और ठेका मजदूरों का 10 लाख का रुपए का दुर्घटना बीमा किया गया है। करीब तीन ठेकेदारों ने बीमा करा दिया है। कुछ ठेकेदारों का ठेका समाप्त हो रहा है, जिसकी वजह से बीमा नहीं हो सका है।

नया ठेका होते ही सभी ठेका मजदूरों का 10 लाख रुपए का बीमा कराया जाएगा। एसआरयू के सीजीएम विशाल शुक्ला के प्रयास से यह संभव हो सका है। पिछले साल पार्टी से लौटते समय एक कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस हादसे को संज्ञान में लेकर सभी का बीमा कराने की शुरुआत की गई थी।

इस मुद्दे को लेकर बीएसपी वर्कर्स यूनियन का प्रतिनिधि मंडल सीजीएम से मुलाकात करने पहुंचे।  भिलाई स्टील प्लांट में कार्यरत बीएसपी वर्कर्स यूनियन (BWU) का कहना है कि सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट (SRU) भिलाई में सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट वर्कर्स यूनियन लगभग 600 ठेका श्रमिकों का प्रतिनिधित्व एवं नेतृत्व करती है।

सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट के समस्त ठेका श्रमिकों की मांग थी कि भिलाई इस्पात संयंत्र एवं एचएससीएल के ठेका श्रमिकों की भांति सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट भिलाई के ठेका श्रमिकों का भी स्वयं बिना अंशदान के दुर्घटना बीमा 10 लाख रुपए का होना चाहिए।

इस बाबत सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट के समस्त ठेका श्रमिक विगत दिनों बीएसपी वर्कर यूनियन के केंद्रीय कार्यालय सेक्टर 7 भिलाई पहुंचकर अपनी समस्या अपने यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता के समक्ष रखा।

इसके तहत अध्यक्ष  उज्जवल दत्ता के नेतृत्व में सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट वर्क्स यूनियन के पदाधिकारीयों की एक अधिकृत बैठक सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट के चीफ जनरल मैनेजर विशाल शुक्ला एवं यूनिट के प्रबंधक के साथ हुई।

बैठक में उज्जवल दत्ता ने प्रबंधन से कहा कि भिलाई स्टील प्लांट के हर ठेका श्रमिकों का स्वयं बिना योगदान दिए 10 लाख का दुर्घटना बीमा है। जिसे हमने लंबे संघर्ष से पाया है। चूंकि रिफ्रैक्ट्री यूनिट भिलाई भी एक सेल का ही एक अभिन्न अंग है। इसलिए यहां के सभी ठेका श्रमिकों को इसका लाभ मिलना चाहिए।

ठेका श्रमिकों के दुर्घटना मृत्यु पीड़ित परिवारों को निश्चित एक बड़ा लाभ प्राप्त होता है। इस बैठक में सेल रिफ्रैक्ट्री यूनिट के चीफ जनरल मैनेजर विशाल शुक्ला के साथ महाप्रबंधक कार्मिक होमन कुमार साहू, ‌मधुसूदन राव एवं अन्य अधिकारीगण एवं सेल रिफेक्ट्री यूनिट वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्जवल दत्ता, बीएसपी वर्कर्स यूनियन के उप महासचिव विमल कांत पांडे, सेल रिफेक्टरी यूनिट वर्कर्स यूनियन के महासचिव इवराज डहरिया, उपाध्यक्ष अलकेश्वर राव, उपाध्यक्ष लोकेश निषाद, उपाध्यक्ष भागीरथी देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रवीण साहू, सचिव दिलीप साहू, सचिव टिकेंद्र साहू, सह सचिव तुलाराम देवांगन, सह‌ सचिव गौतम साहू थे।

The post एसआरयू के नियमित कर्मचारियों का 20 लाख, ठेका मजदूरों का 10 लाख का बीमा, सीजीएम से ये भी मांग appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button