R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

भिलाई टाउनशिप: कचरे में फिर लगाई आग, घुट रहा लोगों का दम

  • इधर-जवाहर उद्यान के पास कचरे में आग लगाने से मैत्रीबाग के जानवरों के लिए भा खतरा पैदा हो सकता है। यहां भी खास ध्यान देने की जरूरत है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई टाउनशिप (Bhilai Township) में हर साल की तरह इस बार भी कचरे में आग लगाने का सिलसिला थम नहीं रहा है। लगातार घटनाएं हो रही है। आग और धुएं की वजह से आसपास रहने वाले तंग हो चुके हैं। घरों में धुआं घुस रहा है। दम घुटने जैसे हालात बन रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान से जुड़ा बड़ा अपडेट

बीती शाम सेक्टर 1 के सड़क नंबर 14 में शाम 6 से 7 बजे के बीच किसी ने कचरे में आग लगा दिया। देखते ही देखते आग तेजी से फैलती गई। बदबूदार धुआं ने आसपास का माहौल प्रदूषित कर दिया। हर कोई हैरान और परेशान नजर आया।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ न्यूज: अम्बेडकर अस्पताल रायपुर के न्यू ट्रामा सेंटर में ऑपरेशन के समय भीषण आग, डाक्टरों का घुटा दम

इस्पात श्रमिक मंच के महासचिव राजेश अग्रवाल के मुताबिक कचरे में आग लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। टाउनशिप में प्रबंधन को खास ध्यान देने की जरूरत है।

हर दिन कचरा उठाया नहीं जा रहा है। एक दिन छोड़कर दूसरे दिन कचरा गाड़ी आती है। आधा-अधूरा कचरा उठाकर रस्म अदायगी की जा रही है। वहीं, झाड़ियां का कचरा भी नहीं उठाया जा रहा है। जगह-जगह डंप है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: भिलाई सेंट्रल एवेन्यू पर भीषण सड़क हादसा, युवक-युवती जख्मी

अध्यक्ष आरडी देशलहरा और महासचिव राजेश अग्रवाल ने सुपरवाइजरों पर भी अंगुली उठाया है। इनका कहना है कि बीएसपी ने जिस एजेंसी को कचरा उठाने के लिए ठेका दिया है, उसके सुपरवाइजरों पर कौन नजर रख रहा है। सुपरवाइजर की जिम्मेदारी है कि वह नियमित रूप से एक-एक सड़क की सफाई कराए। लेकिन, यहां बंदरबाट ही नजर आ रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र: यूनिफाइड व्यू ऐप लांच, Operations Management में एक नया युग

इधर-जवाहर उद्यान के पास कचरे में आग लगाने से मैत्रीबाग के जानवरों के लिए भा खतरा पैदा हो सकता है। यहां भी खास ध्यान देने की जरूरत है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप: कचरे में आग लगाने का खेल फिर शुरू, ध्यान दीजिए साहब

The post भिलाई टाउनशिप: कचरे में फिर लगाई आग, घुट रहा लोगों का दम appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button