THOMSON NEWS
विविध ख़बरें

बोकारो स्टील प्लांट के 3 ईडी ने संभाला कामकाज, डीआइसी बने गवाह

पदोन्नति उपरांत बीएसएल में अधिशासी निदेशकों ने संभाला पदभार।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के 21 सीजीएम को ईडी बनाया गया है। प्रमोशन पाने वाले अधिकारी अब कार्यभार भी संभालना शुरू कर चुके हैं।

सेल में हाल ही में जारी अधिशासी निदेशक पद के पदोन्नति आदेश के आलोक में बीएसएल में पदस्थापित तीन नए अधिशासी निदेशकों ने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है। बीएसएल में पदभार ग्रहण करने वालों में अधिशासी निदेशक (माइंस) विकास मनवटी, अधिशासी निदेशक (कोलियरीज़) संजीव कुमार सिंह तथा अधिशासी निदेशक (परियोजनाएं) अनीश सेनगुप्ता शामिल हैं।

नए अधिशासी निदेशकों ने बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में अपना पदभार ग्रहण किया। ईडी प्राजेक्ट अनीश सेनगुप्ता भिलाई स्टील प्लांट के यूनिवर्सल-रेल मिल-यूआरएम के सीजीएम थे। बतौर सीजीएम यूआरएम के प्रोजेक्ट को बढ़ाने के लिए काफी कोशिश करते रहे। दुनिया की सबसे लंबी रेल पटरी का उत्पादन यूआरएम में ही होता है। यहां 130 मीटर लंबी सिंगल पीस की रेल पटरी का प्रोडक्शन होता है।

बता दें कि बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के कोक ओवन के सीजीएम राकेश कुमार को भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel plant) का ईडी ऑपरेशन बनाया गया है। जनवरी में ईडी वर्क्स अंजनी कुमार के रिटायरमेंट के बाद इन्हें कुर्सी संभालनी है। तब तक राकेश कुमार बतौर ईडी ऑपरेशन बीएसपी में कामकाज संभालेंगे।

The post बोकारो स्टील प्लांट के 3 ईडी ने संभाला कामकाज, डीआइसी बने गवाह appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button