R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

गुरू घासीदास लोककला महोत्सव का हुआ आयोजन

       दुर्ग। आदिम जाति तथा अनुसुचित जाति विकास विभाग दुर्ग द्वारा गुरू घासीदास लोक कला महोत्सव के अंतर्गत 23 दिसम्बर 2019 को मानस भवन परिसर दुर्ग में जिला स्तरीय पंथी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 12 पंथी दलों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। जिसमें दो पंथी दलों न्यू सत्यधारा पंथी दल परासकोल एवं मन सत्य ज्ञान दीप पंथी दल उतई का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया।

       कार्यक्रम में सेवानिवृत्त न्यायाधीश श्री महिकर, प्रसिद्ध पंथी कलाकार श्री पुरानिक लाल चेलक, दुर्ग संभाग के उपायुक्त श्रीमती मोनिका कौड़े, एससी-एसटी ईम्प्लाई भिलाई के चेयरमेन श्री सुनील रामटेके, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दुर्ग प्रियंवदा रामटेके सहित बड़ी संख्या में आम जन उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button