भिलाई स्टील प्लांट में 4-5 कर्मचारी मरते-मरते बचे, क्रेन ऑपरेटर सस्पेंड
![भिलाई स्टील प्लांट में 4-5 कर्मचारी मरते-मरते बचे, क्रेन ऑपरेटर सस्पेंड भिलाई स्टील प्लांट में 4-5 कर्मचारी मरते-मरते बचे, क्रेन ऑपरेटर सस्पेंड](https://i3.wp.com/suchnaji.com/wp-content/uploads/2025/01/Employees-narrowly-escape-from-accident-at-Bhilai-Steel-Plant-crane-operator-suspended.webp?w=1500&resize=1500,1257&ssl=1)
बीआरएम के कंट्रोल पुलपिट नंबर 3 में घटना हुई है।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट के चार-5 कर्मचारी मरते-मरते बचे हैं। बाल-बाल बचे कर्मचारी दहशत में हैं। बार एंड रॉड मिल-बीआरएम में क्रेन ऑपरेटर की लापरवाही की वजह से बड़ी घटना हो गई।
गुस्साए प्रबंधन ने आरोपित क्रेन ऑपरेटर को सस्पेंड कर दिया है। अलग से एक चार्जशीट भी सौंपी जाएगी। फिलहाल, कर्मचारी को घर भेज दिया गया है।
बीआरएम के कंट्रोल पुलपिट नंबर 3 में घटना हुई है। क्रेन ऑपरेटर जूनियर इंजीनियरिंग एसोसिएट प्रशांत नायक पर आरोप है कि वह लापरवाहीपूर्वक क्रेन को ऑपरेट कर रहा था। नशे का भी आरोप लगाया जा रहा है।
क्रेन को अनियंत्रित रूप से चलाने की वजह से सीपी-3 की रेलिंग को तोड़ दिया। केबिन को भारी नुकसान पहुंचा है। वहीं, अंदर मौजूद कर्मचारी बाल-बाल बच गए। हादसे के समय कर्मचारी भाग खड़े हुए, अन्यथा चपेट में आ जाते।
क्रेन को पुलपिट में ठोंक दिया है। इसको नियंत्रित करने के लिए पैनल को बंद करना पड़ा, तब क्रेन रुकी। फिलहाल, इस हादसे को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। उच्चाधिकारियों ने भी मामले का गंभीरता से लिया है।
सेफ्टी को लेकर बीएसपी प्रबंधन हर तरफ से घेराबंदी किए हुए है। शून्य हादसे का नारा बुलंद किया जा रहा है। ऐसे में लापरवाही से क्रेन ऑपरेशन का मामला कई लोगों पर सवाल उठा रहा है। विभागीय अधिकारियों की सक्रियता पर भी सवाल उठ गया है।
The post भिलाई स्टील प्लांट में 4-5 कर्मचारी मरते-मरते बचे, क्रेन ऑपरेटर सस्पेंड appeared first on Suchnaji.