दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलाई जा रही तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों के आरक्षण के लिए बर्थ-सीट उपलब्ध है
![दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलाई जा रही तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों के आरक्षण के लिए बर्थ-सीट उपलब्ध है दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलाई जा रही तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों के आरक्षण के लिए बर्थ-सीट उपलब्ध है](https://i2.wp.com/pramodannews.com/wp-content/uploads/2025/02/image_750x_666bd40f62bfa-1.jpg?w=1920&resize=1920,1190&ssl=1)
रायपुर – कुंभ मेला 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। वर्तमान में इन विशेष ट्रेनों में पर्याप्त संख्या में बर्थ उपलब्ध हैं। श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि यात्रा की योजना बनाते समय इन ट्रेनों में शीघ्र बुकिंग कराएं ताकि वे आसानी से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें।उपलब्ध ट्रेनों एवं बर्थ-सीट का विवरण:-
1. 08863 (नेताजी सुभाषचंद्र बोस इतवारी – तुंदला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन)
यात्रा तिथि: 07 फरवरी 2025
उपलब्ध सीटें: 561 (सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं शयनयान)
2. 08753 (रायपुर-तुंदला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन)
यात्रा तिथि: 09 फरवरी 2025
उपलब्ध सीटें: 772 (सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं शयनयान)
3. 08767 (दुर्ग-तुंदला कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन)
यात्रा तिथि: 16 फरवरी 2025
उपलब्ध सीटें: 810 (सेकंड एसी, थर्ड एसी एवं शयनयान)
टिकटों की बुकिंग प्रक्रिया चालू है।अधिक जानकारी एवं टिकट बुकिंग के लिए रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी आरक्षण केंद्र पर संपर्क किया जा सकता
The post दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलाई जा रही तीन कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों के आरक्षण के लिए बर्थ-सीट उपलब्ध है appeared first on Pramodan News.