R.O. No. :
विविध ख़बरें

बीएसपी आरईडी में शिरोमणी पुरस्कार से कार्मिकों की भरी झोली

  • सुरक्षा एवं टीमवर्क को ध्यान में रखते हुए भविष्य में और बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के आरईडी विभाग में शिरोमणी पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: 8 घंटे तक लगातार महामंथन, ईडी वर्क्स अंजनी कुमार और ईडी एचआर पवन कुमार भी दे गए मंत्र

भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) के ऐसे कार्मिक, जो अपने कार्यक्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों से ही सुरक्षा के सम्पूर्ण मापदंडों का पालन करते हुए कंपनी के लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए अपने कार्य में नवीनता का प्रदर्शन करते है, उन्हें प्रबंधन द्वारा शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो जनरल हॉस्पिटल को सुपर स्पेशलिटी यूनिट बनाने एमओयू साइन, पढ़िए डिटेल

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, मुख्य महाप्रबंधक (आरईडी) प्रोसेनजीत दास ने कार्मिकों की प्रशंसा करते हुए कहा, कि यह पुरस्कार कमेटी द्वारा उत्कृष्ट कार्य के साथ-साथ सुरक्षा के पालन करने के लिए दिया गया है। उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि वे आशा करते हैं कि आगे भी सभी विजेता ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे तथा सुरक्षा को अपने कार्यव्यवहार में शामिल करें।

ये खबर भी पढ़ें: CITU नेता पीई अंताप्पन का निधन, शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज को देहदान, डाक्टर करेंगे रिसर्च

समारोह में कर्म शिरोमणी पुरस्कार से सरोज कुमार पंडा, संतोष कुमार मिश्रा, राधेश्याम को सम्मानित किया गया। साथ ही विजेताओं के जीवन साथी हेतु प्रोत्साहन स्वरूप प्रशंसा पत्र प्रदान किया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP सिंटर प्लांट और एसएमएस-3 के सीजीएम आमने-सामने, खिलाड़ियों ने संभाला मोर्चा

कार्यक्रम में महाप्रबंधक (आरईडी) राजेश गर्ग, महाप्रबंधक (आरईडी) आर गोपालकृष्णन, सहायक महाप्रबंधक (आरईडी) मालिनी परगनिहा, इंद्रजीत चटर्जी व अनिल पाढ़ी तथा प्रबंधक आरएस ठाकुर उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: आलोक वर्मा ने राउरकेला इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज का संभाला कार्यभार

सभी उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों ने विजेताओं के कार्य शैली व सुरक्षा के प्रति जागरूकता की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी सुरक्षा एवं टीमवर्क को ध्यान में रखते हुए भविष्य में और बेहतर कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया।

ये खबर भी पढ़ें: मकर संक्रांति 2025: जमकर पतंग उड़ाइए, पर चाइनीज-नायलॉन मांझे से मत काटिए जिंदगी की डोर, भिलाई निगम ने मारा छापा

कार्यक्रम में संचालन उप प्रबंधक (मानव संसाधन) शालिनी चौरसिया ने किय। कार्यक्रम को सफल बनाने में हर्षिता नाग, राजेश कुमार पाण्डेय, लेखा देवराजन ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: डायरेक्टर Technical, Projects, Raw Materials बने मनीष गुप्ता, दुर्गापुर, ISP, बोकारो स्टील प्लांट से नाता

The post बीएसपी आरईडी में शिरोमणी पुरस्कार से कार्मिकों की भरी झोली appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button