R.O. No. :
विविध ख़बरें

बोकारो स्टील प्लांट: एसएमएस न्यू में सड़क सुरक्षा कार्निवल, कर्मचारियों को मिला गिफ्ट

  • अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा के द्वारा उद्घाटन किया गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro STeel Plant) के एसएमएस (न्यू) विभाग में सड़क सुरक्षा जागरूकता पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा के द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BSP सिंटर प्लांट और एसएमएस-3 के सीजीएम आमने-सामने, खिलाड़ियों ने संभाला मोर्चा

इसी क्रम में शुक्रवार को एसएमएस (न्यू) विभाग मे सड़क सुरक्षा समारोह की समाप्ति के अवसर पर “सड़क सुरक्षा कार्निवल” के बैनर और झंडे के साथ बड़े धूम धाम से कास्टर, क्न्वरर्टर , स्लैग यार्ड तथा पिट साइड से होते हुए मुख्य महाप्रबंधक के कार्यालय तक पहुंचा. सड़क सुरक्षा कार्निवल का नेतृत्व संतोष कुमार चिदार, उप महाप्रबंधक और संतोष कुमार यादव, सहायक महाप्रबंधक ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: CITU नेता पीई अंताप्पन का निधन, शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज को देहदान, डाक्टर करेंगे रिसर्च

मुख्य महाप्रबंधक के कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा पर आधारित स्लोगन, कविता पाठ, भाषण तथा पोस्टर प्रतियोगिता मे विजयी कार्मिकों को मुख्य महाप्रबंधक (एम.आर.डी. एवम अतिरिक्त प्रभार एस.एम.एस.-न्यू) राजीव धवन, मुख्य महाप्रबंधक ( सुरक्षा एवम अग्निशमन सेवाए) बी.के. सरतापे, , डी.एस.ओ. ओम प्रकाश अग्रवाल महाप्रबंधक (एस.एम.एस.-न्यू) तथा वरीय अधिकारियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (एस.एम.एस.-न्यू) ओम प्रकाश अग्रवाल के द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: 8 घंटे तक लगातार महामंथन, ईडी वर्क्स अंजनी कुमार और ईडी एचआर पवन कुमार भी दे गए मंत्र

The post बोकारो स्टील प्लांट: एसएमएस न्यू में सड़क सुरक्षा कार्निवल, कर्मचारियों को मिला गिफ्ट appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button