R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

भिलाई स्टील प्लांट: HITSU का सम्मेलन जाट भवन में, जुटेंगे ठेका मजदूर, बनेगी नई टीम

  • भिलाई सहित अन्य आस पास के औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों को सांगठित करने की रणनीति बनेगी।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के ठेका मजदूरों को लेकर रविवार को बड़ा कार्यक्रम होने जा रहा है। हिट्सू का 5वां त्रिवार्षिक सम्मेलन 19 जनवरी को जाट भवन सेक्टर 5 में है। सम्मेलन में सैकड़ों ठेका श्रमिक प्रतिनिधि के रूप में लेंगे भाग। सुबह 9:30 से 4:30 तक सम्मेलन चलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: आलोक वर्मा ने राउरकेला इस्पात संयंत्र के डायरेक्टर इंचार्ज का संभाला कार्यभार

मुख्य अतिथि HITSU के पूर्व अध्यक्ष जमील अहमद सहित समाज सेविका गुरमीत धनई व अन्य तमाम संगठन के अध्यक्ष महसचिव विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

ये खबर भी पढ़ें: BSP सिंटर प्लांट और एसएमएस-3 के सीजीएम आमने-सामने, खिलाड़ियों ने संभाला मोर्चा

हिंदुस्तान इस्पात ठेका श्रमिक यूनियन (Hindustan Steel Contract Workers Union) के महासचिव योगेश कुमार सोनी के मुताबिक नई टीम का गठन होगा। संगठन के विस्तार, नई कमेटी का गठन सहित अन्य प्रस्तावो पर चर्चा सहित अनुमोदन किया जाएगा। भिलाई सहित अन्य आस पास के औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों को सांगठित करने की रणनीति बनेगी।

ये खबर भी पढ़ें: CITU नेता पीई अंताप्पन का निधन, शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज को देहदान, डाक्टर करेंगे रिसर्च

The post भिलाई स्टील प्लांट: HITSU का सम्मेलन जाट भवन में, जुटेंगे ठेका मजदूर, बनेगी नई टीम appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button