पाटन ब्लाक उपसरपंच संघ का हुवा गठन
दुर्ग। पाटन ब्लाक के 112 ग्राम पंचायतों के उपसरपंचो ने आज रेस्ट हाउस पाटन में बैठक कर ब्लाक स्तरीय संघ का गठन किया।बैठक में जिला एवं धमधा तथा दुर्ग ब्लाक के पदाधिकारी भी शामिल हुए व अपनी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ब्लाक जिला व प्रदेश स्तर पर संघ बनाने की सपथ ली।
ब्लाक अध्यक्ष के रूप में फेकरी के उपसरपंच पवन पटेल को चुना गया, सचिव दिनेश वर्मा पंदर, अजिता साहू, गंगाप्रसाद, दामोदर साहू संरक्षक संगठन मंत्री गुरुदास मानिकपुरी, कमलनारायण चंद्राकर, महामंत्री सुअंजना चक्रधारी, एवं धनेश्वर प्रसाद। उपाध्यक्ष नवीन चंद्राकर, एवम नंदनी गोस्वामी। कोषाध्यक्ष देवकुमार एवं तोपेश वर्मा। सहसचिव चिंतामणि सोनकर, और चंचलचंद्र यादव। मीडिया प्रभारी मनीष चंद्राकर बेल्हारी व राजेश्वरी धौराभाटा उपसरपंच व संघ के ब्लाक प्रवक्ता के रूप में पहंदा(अ) के उपसरपंच सुरेंद्र साहू बने। सभी पदधिकारिया का चयन सर्वसम्मति से निर्विरोध रूप से किया गया। उपसरपंच संघ के प्रवक्ता के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार, तीन सूत्रीय मांगों को लेकर उपसरपंच संघ का गठन किया गया है। प्रथम बैठक में आज कार्यकारणी का गठन व अपनी तीन सूत्रीय मांगों के विषय मे सभी सदस्यों के बीच जिला के पदाधिकारियों के माध्यम से जानकारी दी गई। आगे के दिनों में बैठक कर संघ की मांगों को लेकर शासन स्तर पर अपनी बात रखी जाएगी।