R.O. No. :
विविध ख़बरें

SAIL Rourkela Steel Plant: ISP, BSL को हराकर महिला टीम बनी सेल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024-25 की चैंपियन

  • सेमीफाइनल में आरएसपी टीम ने आईएसपी बर्नपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (SAIL – Rourkela Steel plant) की महिला बैडमिंटन टीम 14 से 18 जनवरी 2025 तक दुर्गापुर में बर्नपुर स्टील प्लांट (Burnpur Steel plant) द्वारा आयोजित सेल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024-25 में चैंपियन बनी।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी बीआरएम हादसे पर हड़कंप, प्लांट में उठी शराबबंदी की आवाज

महिला टीम में सहायक महा प्रबंधक (सी.सी.डब्‍ल्‍यू) दिव्या दास, प्रबंधक (न्‍यू प्‍लेट मिल) निबेदिता बेहेरा, प्रबंधक (हॉट स्ट्रिपमिल-1) रीता मुर्मू और ओ.सी.टी., आई.एण्‍ड ए. आयुषी कुमारी शामिल थीं। आर.एस.पी. टीम ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए पूल में शीर्ष स्थान हासिल किया।

ये खबर भी पढ़ें: एनपीएस और ओपीएस को लेकर छत्तीसगढ़ के विभागों में हलचल, मत कीजिए ये गलती

सेमीफाइनल में आर.एस.पी. टीम ने आईएसपी बर्नपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। विजयी टीम फाइनल में बी.एस.एल. बोकारो की टीम को हराकर चैंपियन बनी।

ये खबर भी पढ़ें: 265 जोड़े बंधे शादी के बंधन में, गिफ्ट मिला चांदनी का मंगलसूत्र, बीछिया, कपड़े, सूटकेश और घड़ी

सामग्री प्रबंधन विभाग टीम के प्रबंधक निहार परीजा थे, जबकि उप महा प्रबंधक (पी.डी.) एल.के.बेहेरा टीम के कोच थे। उल्लेखनीय है कि सेल की सभी इकाइयों ने चैंपियनशिप में भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी करा रहा आईटीआई भवन निर्माण कार्य, ईडी ने किया भूमिपूजन

The post SAIL Rourkela Steel Plant: ISP, BSL को हराकर महिला टीम बनी सेल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2024-25 की चैंपियन appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button