R.O. No. :
विविध ख़बरें

संसदीय कमेटी की बैठक से पहले SAIL के डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह ने BSP अफसरों संग किया 2030 के टारगेट पर मंथन

  • केके सिंह बोले-समय बहुत तेजी से बदल रहा है, प्रतिस्पर्धा में विजेता वही होगा जो दौड़ में सबसे आगे होगा।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। संसदीय कमेटी की बैठक में हिस्सा लेने सेल के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह भिलाई पहुंच चुके हैं। भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के इस्पात भवन में अधिकारियों की मीटिंग ली। निदेशक प्रभारी सभागार में निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता की उपस्थिति में संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारियों एवं विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की। इस बैठक में सेल और संयंत्र के विभिन्न विषयों पर प्रस्तुतिकरण दिया गया और सारगर्भित चर्चा की गई।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट के नए डायरेक्टर इंचार्ज की तलाश शुरू, 11 फरवरी तक करें आवेदन, अनिर्बान दासगुप्ता हो रहे रिटायर

दो दिवसीय प्रवास पर भिलाई पहुंचे सेल के निदेशक (कार्मिक) केके सिंह ने सुबह भिलाई स्टील प्लांट (Bhilai Steel Plant) के इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी के सभागार में संयंत्र के अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में सेल निगमित कार्यालय से आए कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) बीएस पोपली, संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (खदान) बिपिन कुमार गिरी, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रवींद्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) अरुण कुमार सहित संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी, मुख्य महाप्रबंधक, महाप्रबंधक और विभागाध्यक्ष उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant के कर्मचारियों-अधिकारियों को चौक-चौराहों पर लगा तिलक, मिली टॉफी, ताकि तोड़ें ट्रैफिक रूल्स

इस बैठक में सर्वप्रथम संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने स्वागत किया। बैठक में संयंत्र के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एच शेखर ने भिलाई इस्पात संयंत्र की मानव संसाधन और उसके क्षेत्र में आने वाले विभागों की गतिविधियों पर रोचक प्रस्तुतिकरण दिया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, मकर संक्रांति पर 318 लोगों का गृह प्रवेश

इस पर चर्चा करने के पश्चात नई दिल्ली के निगमित कार्यालय से आए हुए महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मुकेश कुमार ने सेल की मानव संसाधन गतिविधियों और लक्ष्यों पर प्रकाश डालते हुए एक प्रस्तुतिकरण दिया। इस प्रस्तुतिकरण के दौरान विभिन्न विषयों पर सारगर्भित चर्चा की गई।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट की निर्माण गाथा दिखेगी लेज़र शो में, बॉलीवुड सिंगर सुनाएंगे गाना

इस अवसर पर सेल, निदेशक (कार्मिक) केके सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भिलाई और सेल का गौरवषाली इतिहास रहा है। समय बहुत तेजी से बदल रहा है, प्रतिस्पर्धा में विजेता वही होगा जो दौड़ में सबसे आगे होगा।
उन्होंने कहा कि हमें सेल और भिलाई दोनों को और अधिक कुशल, प्रतिस्पर्धी और बेहतर बनाना होगा। हमें लागत में कमी के लिए सभी क्षेत्रों पर गंभीरता से विचार करना होगा, 2030 के लक्ष्य को लेकर हमें सभी कार्यों को गति प्रदान करनी होगी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट की निर्माण गाथा दिखेगी लेज़र शो में, बॉलीवुड सिंगर सुनाएंगे गाना

बैठक के अंत में संयंत्र के सभी कार्यपालक निदेशकों ने चर्चा में भाग लिया और निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने आभार प्रकट करते हुए कहा कि मैं स्वयं सहमत हूं कि हमारे सामने अनेक चुनौतियां हैं, जिन्हें पार करने के लिए प्रभावी रूप से कार्य करने की आवश्यकता है। आउटपुट अधिक हो और बेहतर निष्पादन कर सकें, यही हमारा लक्ष्य होना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें: 150 से अधिक स्टॉल, 900 व्यापारिक संस्था का जमावड़ा 16 से 19 तक, डॉ. विवेक बिंद्रा देंगे बिजनेस आइडिया

The post संसदीय कमेटी की बैठक से पहले SAIL के डायरेक्टर पर्सनल केके सिंह ने BSP अफसरों संग किया 2030 के टारगेट पर मंथन appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button