Durgapur Steel Plant: इंटक ने घेरा ED HR कार्यालय, CITU को छोड़ फाइनल करें समझौता, वरना घेरेंगे SAIL चेयरमैन को
![Durgapur Steel Plant: इंटक ने घेरा ED HR कार्यालय, CITU को छोड़ फाइनल करें समझौता, वरना घेरेंगे SAIL चेयरमैन को Durgapur Steel Plant: इंटक ने घेरा ED HR कार्यालय, CITU को छोड़ फाइनल करें समझौता, वरना घेरेंगे SAIL चेयरमैन को](https://i0.wp.com/suchnaji.com/wp-content/uploads/2025/01/Durgapur-Steel-Plant-INTUC-surrounds-ED-HR-office-leave-CITU-and-finalize-agreement-otherwise-will-surround-Chairman.webp?w=1920&resize=1920,1593&ssl=1)
- बकाया 39 माह के एरियर को लेकर कर्मचारियों में खासा नाराजगी। लंबित मुद्दों पर छिड़ी है बहस।
सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के दुर्गापुर स्टील प्लांट (Durgapur Steel plant) से बड़ी खबर आ रही है। कर्मचारियों ने लंबित वेतन समझौता, बकाया 39 माह के एरियर आदि को लेकर इंटक ने ईडी एचआर कार्यालय का घेराव किया। साथ ही चेतावनी दे दिया है कि अगर प्रबंधन ने ध्यान नहीं दिया तो सेल चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश के कार्यालय का भी घेराव किया जाएगा। दिल्ली चलो का नारा गूंजा।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी बीआरएम हादसे पर हड़कंप, प्लांट में उठी शराबबंदी की आवाज
सेल डीएसपी के ईडी एचआर कार्यालय के बाहर इंटक पदाधिकारी जुलूस की शक्ल में पहुंचे। नारेबाजी की। प्रबंधन पर आरोपों की बौछार लगाई। एरियर, एमओए, स्थानीय लोगों के मुआवजे, रोजगार जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को लेकर HSWU INTUC DSP इकाई का प्रदर्शन इस्पात भवन परिसर में हुआ।
ये खबर भी पढ़ें: एनपीएस और ओपीएस को लेकर छत्तीसगढ़ के विभागों में हलचल, मत कीजिए ये गलती
विरोध रैली में बड़ी संख्या में यूनियन सदस्य, कर्मचारी मौजूद थे। विरोध रैली का आयोजन प्रबंधन के एकतरफा मजदूर विरोधी फैसले पर हुआ। यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने ED (HR) सुष्मिता रॉय से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा।
ये खबर भी पढ़ें: 265 जोड़े बंधे शादी के बंधन में, गिफ्ट मिला चांदनी का मंगलसूत्र, बीछिया, कपड़े, सूटकेश और घड़ी
इंटक महासचिव रजत दीक्षित ने प्रबंधन को स्पष्ट रूप से कहा कि सीटू की वजह से मामला उलझ गया है। पिछली बैठक में सीटू के तर्क पर प्रबंधन सहमत नहीं हुआ था। इसका खामियाजा 40 हजार से ज्यादा कर्मचारी क्यों भुगतें। कर्मचारियों को तत्काल अपने हक का पैसा चाहिए। इंटक, एचएमएस, एटक और बीएमएस एक मंच पर है। इसलिए प्रबंधन चारों यूनियन को लेकर फैसला करे।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी करा रहा आईटीआई भवन निर्माण कार्य, ईडी ने किया भूमिपूजन
प्रदर्शन में इंटक के जनरल सेक्रेटरी रजत दीक्षित, परेश नाथ कर्मकार, राणा सरकार, पंकज कर्मकार, असिम मोसन, दीपांकर दुबे, रवींद्र गांगुली, उत्पल डे, समीर राय, संजीत घोष आदि शामिल थे।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के सभी ठेका श्रमिकों को मिले ऑनलाइन आईडी नंबर, रुकेगा फर्जीवाड़ा और शोषण
The post Durgapur Steel Plant: इंटक ने घेरा ED HR कार्यालय, CITU को छोड़ फाइनल करें समझौता, वरना घेरेंगे SAIL चेयरमैन को appeared first on Suchnaji.