इस्पात संसदीय कमेटी की मीटिंग में उठा SAIL वेज रीविजन का मुद्दा, BAKS ने सांसदों को सौंपी फेहरिस्त
![इस्पात संसदीय कमेटी की मीटिंग में उठा SAIL वेज रीविजन का मुद्दा, BAKS ने सांसदों को सौंपी फेहरिस्त इस्पात संसदीय कमेटी की मीटिंग में उठा SAIL वेज रीविजन का मुद्दा, BAKS ने सांसदों को सौंपी फेहरिस्त](https://i3.wp.com/suchnaji.com/wp-content/uploads/2025/01/SAIL-wage-revision-issue-raised-in-Steel-Parliamentary-Committee-meeting-BAKS-submitted-list-to-MPs-1.webp?w=1920&resize=1920,1593&ssl=1)
- अधिकारी वर्ग को अप्रैल 2020 से पर्क्स के एरियर का भी भुगतान किया गया, जबकि कर्मचारी वर्ग को सरकार के मंजुरी तिथि से भुगतान कर भारी भेदभाव किया गया।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो/भिलाई। इस्पात संसदीय कमेटी की मीटिंग के पहले बीएकेएस बोकारो, भिलाई तथा आरएकेएस राउरकेला ने कमेटी के संसद सदस्यो के समक्ष सेल कर्मियों के कई मुद्दे को रखा। जिसकी गंभीरता को देखते हुए कई सदस्य, चतरा सांसद कालीचरण सिंह, लोहरदग्गा सांसद सुखदेव भगत, राज्य सभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, राजसमंद सांसद रूप कुमारी चौधरी, कोरबा सांसद ज्योतसना महंत आदि ने सेल कर्मियों के वेज रीविजन पर हरसंभव कदम उठाने तथा मदद का आश्वासन दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant के कर्मचारियों-अधिकारियों को चौक-चौराहों पर लगा तिलक, मिली टॉफी, ताकि न तोड़ें ट्रैफिक रूल्स
8 सालो से अधूरे वेज रीविजन को कमेटी चेयरमैन अनुराग ठाकुर के समक्ष भी लाया गया। किसी विशेष कारणो के कारण अनुराग ठाकुर दौरे पर नहीं आए तो उनके निजी सचिव ने तीनों यूनियनो के पत्र को इस्पात मंत्रालय तथा सेल प्रबंधन (SAIL – Management) को भेज कर जवाब लेने का निर्देश दिया है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, मकर संक्रांति पर 318 लोगों का गृह प्रवेश
एक्टिंग चेयरमैन के रूप में राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा ने कमेटी की अध्यक्षता कर विभिन्न मुद्दो पर चर्चा किया।
गौरतलब है कि सेल गैर कार्यपालक कर्मियों का वेज रीविजन एमओयू हुए 38 माह होने के बावजूद अभी तक एरियर तथा बाकि मुद्दे पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है। जिसके कारण कर्मियों को लाखों रुपया का नुकसान प्रति वर्ष हो रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट की निर्माण गाथा दिखेगी लेज़र शो में, बॉलीवुड सिंगर सुनाएंगे गाना
जबकि दूसरे महारत्ना कंपनियों के तर्ज पर सेल गैर कार्यपालक कर्मियों का वेज रीविजन करने की अनुशंसा पूर्व में ही इस्पात संसदीय कमेटी द्वारा दिसम्बर 2014 में की गई थी । जिसको सरकार (इस्पात मंत्रालय ) ने मान भी लिया था। उसके बाद भी सेल गैर कार्यपालक कर्मियों के साथ भारी भेदभाव कर 15% एमजीबी के बदले मात्र 13 प्रतिशत एमजीबी, 35 प्रतिशत पर्क्स के बदले मात्र 26.5 प्रतिशत पर्क्स पर अवैध समझौता किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र के रेल मिल और आरसीएल में सुरक्षा सप्ताह, हादसों से बचने का मंत्र
बीएकेएस भिलाई कोषाध्यक्ष नवीन कुमार मिश्रा ने कहा-अधिकारी वर्ग को अप्रैल 2020 से पर्क्स के एरियर का भी भुगतान किया गया, जबकि कर्मचारी वर्ग को सरकार के मंजुरी तिथि से भुगतान कर भारी भेदभाव किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: 150 से अधिक स्टॉल, 900 व्यापारिक संस्था का जमावड़ा 16 से 19 तक, डॉ. विवेक बिंद्रा देंगे बिजनेस आइडिया
शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आए-हरिओम
बीएकेएस का जन्म शोषण और अत्याचार की पृष्ठभुमी पर हुआ है। कर्मचारियों का स्थानांतरण, निलंबन, वेज रीविजन में भेदभाव, सुविधाओं में भेदभाव ने सेल की सभी यूनिटो में कार्यरत कर्मचारियों के भीतर आक्रोश पनपाया। हम अपने अधिकार के लिए प्रत्येक फोरम पर जाने हेतु वचनबद्ध हैं।
हरिओम, अध्यक्ष बीएकेएस बोकारो
ये खबर भी पढ़ें: SAIL NEWS: डायरेक्टर Technical, Projects, Raw Materials बने मनीष गुप्ता, दुर्गापुर, ISP, बोकारो स्टील प्लांट से नाता
The post इस्पात संसदीय कमेटी की मीटिंग में उठा SAIL वेज रीविजन का मुद्दा, BAKS ने सांसदों को सौंपी फेहरिस्त appeared first on Suchnaji.