R.O. No. :
विविध ख़बरें

Rourkela Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 7 के लिए भूमिपूजन, L&T व जर्मन कंपनी करेगी काम

  • यह परियोजना, सेल में अपनी तरह की पहली परियोजना है, जिसमें थिसेनक्रुप, जर्मनी की अत्याधुनिक स्टैंप चार्जिंग तकनीक शामिल है।
  • कोक ओवन बैटरी-7 परियोजना, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और टिकाऊ प्रथाओं को अपनाते हुए आरएसपी की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। महारत्न इस्पात समूह सेल की एक इकाई राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (Rourkela Steel Plant) ने कोक ओवन बैटरी-7 परियोजना के लिए भूमिपूजन समारोह के साथ अपने आधुनिकीकरण और विस्तार (मोडेक्स) पहल के तहत एक और महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की।

ये खबर भी पढ़ें: CITU नेता पीई अंताप्पन का निधन, शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज को देहदान, डाक्टर करेंगे रिसर्च

इस प्रतिष्ठित परियोजना की शुरुआत के प्रतीक के तौर पर 22 जनवरी 2025 को आयोजित इस कार्यक्रम में मृदा परीक्षण के उपलक्ष्य में भूमिपूजन और शुभारंभ हेतु पहले पाइल के शिलान्यास शामिल था।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: 8 घंटे तक लगातार महामंथन, ईडी वर्क्स अंजनी कुमार और ईडी एचआर पवन कुमार भी दे गए मंत्र

समारोह में कार्यपलक निदेशक (परियोजनाएँ) सुदीप पाल चौधरी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएँ), अनीश जमैयार और उप कमांडेंट (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) केके पाठक सहित आरएसपी के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। परियोजना संघ का प्रतिनिधित्व करते हुए एलएंडटी लिमिटेड के परियोजना प्रबंधक एस गोकुलन और पूरी साइट टीम भी मौजूद थी।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो जनरल हॉस्पिटल को सुपर स्पेशलिटी यूनिट बनाने एमओयू साइन, पढ़िए डिटेल

सभा को संबोधित करते हुए सुदीप पाल चौधरी ने महाप्रबंधक (परियोजनाएँ) केके पात्र के नेतृत्व वाली परियोजना टीम की सराहना की, जिन्होंने यह सुनिश्चित करने में सराहनीय प्रयास किया कि साइट निर्धारित समय-सीमा के भीतर पाइलिंग गतिविधियों के लिए तैयार हो गई।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant के कर्मचारियों-अधिकारियों को चौक-चौराहों पर लगा तिलक, मिली टॉफी, ताकि तोड़ें ट्रैफिक रूल्स

उन्होंने टीम के समर्पण की प्रशंसा की और परियोजना के निष्पादन के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने और उच्चतम गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया। आरएसपी ने ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) के आधार पर मेसर्स एलएंडटी लिमिटेड, भारत और मेसर्स थिसेनक्रुप उहडे, जर्मनी के एक संघ को 0.77 एमटीपीए स्टैंप चार्ज्ड कोक ओवन बैटरी-7 परियोजना दी है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ, मकर संक्रांति पर 318 लोगों का गृह प्रवेश

यह परियोजना, सेल में अपनी तरह की पहली परियोजना है, जिसमें थिसेनक्रुप, जर्मनी की अत्याधुनिक स्टैंप चार्जिंग तकनीक शामिल है। कोक ओवन बैटरी-7 परियोजना, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी और टिकाऊ प्रथाओं को अपनाते हुए आरएसपी की उत्पादन क्षमता को बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट की निर्माण गाथा दिखेगी लेज़र शो में, बॉलीवुड सिंगर सुनाएंगे गाना

The post Rourkela Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 7 के लिए भूमिपूजन, L&T व जर्मन कंपनी करेगी काम appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button