R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

हिंदी में किया बेहतरीन काम, भिलाई स्टील प्लांट से मिला इनाम

  • वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel plant) के राजभाषा विभाग द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai STeel plant) , मानव संसाधन विकास केन्द्र (मानव संसाधन विकास केन्द्र ) में वार्षिक पुरस्कार वितरण एवं राजभाषा पखवाड़ा समापन समारोह का आयोजन किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: यूरोकोक ग्लोबल समिट: SAIL BSP की GM पुष्पा एम्ब्रोस रहीं आस्ट्रिया में मुख्य वक्ता, जानिए क्या कहा…

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार थे। कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (माइंस) बीके गिरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवांयें) डॉ एम रविन्द्रनाथ, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) अरुण कुमार मंचासीन थे।

ये खबर भी पढ़ें: ESIC, श्रम सुधारों, ई-श्रम-असंगठित श्रमिकों पर सरकार की बड़ी तैयारी

इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में बीएसपी के विभिन्न विभागों से विभाग प्रमुख एवं उच्च अधिकारीगण, विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारीगण, राजभाषा पखवाड़ा प्रतियोगिताओं के निर्णायकगण तथा विजेतागण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News : वंदेभारत एक्सप्रेस के बाद दुर्ग से चलेगी मेट्रो, नागपुर का सफर होगा आसान

मुख्य अतिथि अंजनी कुमार ने अपने उद्बोधन में कहा कि, भिलाई इस्पात संयंत्र अपने राष्ट्रीय दायित्वों की पूर्ति की दिशा में सदैव ही प्रतिबद्ध रहा है। हिंदी के प्रचार प्रसार के लिए जिस प्रकार भारत सरकार विभिन्न माध्यमों से निरंतर प्रयासरत है, उसी प्रकार भिलाई इस्पात संयंत्र भी इस दिशा में लगातार विभिन्न आयोजनों के माध्यम से प्रयास कर रहा है।

ये खबर भी पढ़ें: Breaking News: ट्रेनी को 21200 रुपए और नियमित कर्मचारियों के खाते में आ रहा 26500 SAIL बोनस

राजभाषा पखवाड़ा के विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं एवं वार्षिक हिंदी पुरस्कार विजेताओं को बधाइयां देते हुए उन्होंने कहा कि, विजेताओं का दायित्व है कि वह अपने कार्यक्षेत्र में हिंदी के प्रति अधिक से अधिक लोगों में अनुराग पैदा करें और हिंदी में समस्त कार्यालयीन कार्य सुनिश्चित करें।

ये खबर भी पढ़ें: मुंह पर अंगुली रखकर खामोशी से बोकारो BAKS ने थमाया हड़ताल नोटिस

सर्वप्रथम, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) सौमिक डे ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि हिंदी में कार्यालयीन कामकाज करने के प्रति भिलाई इस्पात संयंत्र का रुझान दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। इसी क्रम में राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभागियों की संख्या विगत वर्षों की तुलना में बढ़ी है। उन्होंने समस्त अतिथियों का स्वागत किया और हिंदी में शत-प्रतिशत कार्यालयीन कार्य संपादित करने पर जोर दिया।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग में करदाताओं पर बड़ा एक्शन, 7000 टैक्सपेयर्स दायरे में, कटेगा नल कनेक्शन, बंद होगी फैसिलिटीज

वार्षिक पुरस्कारों के क्रम में ‘निदेशक प्रभारी, राजभाषा वैजयंती’ खदान क्षेत्र में ‘राजहरा लौह अयस्क समूह’ को, संकार्य क्षेत्र में ‘मटेरियल्स रिकवरी डिपार्टमेन्ट’ को तथा ‘गैर संकार्य’ क्षेत्र में ‘नगर सेवाएँ’ विभाग को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ हिंदी समन्वय अधिकारी का सम्मान सहायक महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) स्मिता जैन को प्रदान किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BIG BREAKING : मंदिरों में सफाई अभियान चलाएगा अल्पसंख्यक मोर्चा, दुर्ग आए राष्ट्रीय पदाधिकारी ने दी जानकारी

राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित ऑनलाइन क्विज़, निबंध लेखन, तात्कालिक काव्य लेखन, तात्कालिक चित्र देखें-कहानी लिखें तथा भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को भी पुस्कार प्रदान किए गए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL बोनस: BAKS बोकारो 19 अक्टूबर को BSL में करेगी हड़ताल

संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन-राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने किया तथा आभार प्रदर्शन सहायक महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) स्मिता जैन द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BIG NEWS: DPS Bhilai में बच्ची से गंदी हरकत का केस पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, मैनेजमेंट पुलिस, SP लपेटे में

The post हिंदी में किया बेहतरीन काम, भिलाई स्टील प्लांट से मिला इनाम appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button