R.O. No. :
विविध ख़बरें

Big Breaking News: सावधान…BSP रेल मिल, मर्चेंट मिल, BRM, RCL, SMS-3 की तरफ तेंदुआ के पैरों के निशान

  • भिलाई स्टील प्लांट के रेल मिल, मर्चेंट मिल, बीआरएम, आरसीएल, एसएमएस-3 के कार्मिक अलर्ट हो जाएं। तेंदुआ दिखे तो तत्काल प्रबंधन को खबर दें।

अज़मत अली, भिलाई। सेल के भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारी और अधिकारियों को तेंदुआ ने बेचैन कर दिया है। हर कोई दहशत में है। ड्यूटी पर पहुंचे कार्मिकों का दिल-ओ-दिमाग तेंदुआ खराब कर रखा है। दो दिन से प्लांट के अंदर तेंदुआ है।

अब इसका पग मार्क यानी पैरों का निशान रेल मिल से होते हुए मर्चेंट मिल की तरफ देखे गए हैं। इससे स्पष्ट होता है कि तेंदुआ का रुख मर्चेंट, बीआरएम, आरसीएल और एसएमएस-3 की तरफ है। फिलहाल, रेल मिल में ही इसकी घेराबंदी की गई है।

फोटो खींचने वाला कर्मचारी शेखर मात्र 30-35 फीट दूर वेल्डिंग कर रहा था, उन्हें सेकंड शिफ्ट में बुलाया गया है। वन विभाग की टीम ने घेराबंदी की।

स्टॉक यार्ड में पग मार्क दिखा है। ताजा निशान को आधार बनाकर वन विभाग की टीम ने एरिया को घेर दिया है। आशंका जताई जा रही है कि स्टॉक यार्ड में ही कहीं छुपा हो सकता है। दिन में बाहर नहीं निकल रहा है। बीती रात रेल मिल में बैठा दिखा था। इसकी तस्वीर सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। कार्मिकों में दहशत का माहौल है।

फोटो खींचने वाला कर्मचारी शेखर मात्र 30-35 फीट दूर वेल्डिंग कर रहा था, उन्हें सेकंड शिफ्ट में बुलाया गया है। ठीक सामने मर्चेंट मिल का स्टॉक यार्ड है। स्टॉक यार्ड की तरफ भी पैरों के निशान दिखे हैं।

छत्तीसगढ़ फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और सीआईएसएफ की टीम पूरी एरिया का मौका-मुआयना कर रही है। इस दौरान इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह, वरिष्ठ सचिव रमन मूर्ति, सचिव आरिफ मंजर भी उपस्थित रहे।

 बताया जा रहा है कि रेल मिल की सड़क को तेंदुआ ने पार किया और मर्चेंट मिल के स्टॉक यार्ड की तरफ गया। वहां तक पैरों के निशान देखे गए हैं। इसके बाद आगे कुछ दूर तक पानी है। यही रास्ता रेलवे लाइन होते हुए एसएमएस 3 तक जाता है। बीआरएम एरिया है। जहां परसो देखा गया था। मर्चेंट मिल और लॉग रेल मिल के बीचों के रास्ते पर सन्नाटा रहता है, जिसकी वजह से तेंदुआ यहां आराम से टहलते हुए देखा गया।

The post Big Breaking News: सावधान…BSP रेल मिल, मर्चेंट मिल, BRM, RCL, SMS-3 की तरफ तेंदुआ के पैरों के निशान appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button