प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से 12 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत, VIP कल्चर पर उठे सवाल, सेना बुलाने की मांग
- अखिलेश यादव ने कहा-उप्र शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए।
- VIP मूवमेंट के बजाय आम श्रद्धालुओं की सुविधा पर ध्यान देना जरूरी है।
- कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की गई है कि प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करें।
सूचनाजी न्यूज, प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के दौरान भगदड़ की घटना हुई। भगदड़ की चपेट में आने से करीब एक दर्जन श्रद्धालाओं की मौत की आशंका है। इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि का इंतजार किया जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कार्मिक होंगे लॉन्ग सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित, यहां दौड़ने पर मिलेगा 5 हजार
वहीं, करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। घायलों का उपचार किया जा रहा है। हादसे की खबर लगते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की। प्रशासनिक अमला को अलर्ट किया गया है। व्यवस्था का बिगड़ने से बचाने के लिए मुकम्मल इंतजाम करने की हिदायत दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट: ब्लास्ट फर्नेस में रिकॉर्ड हॉट मेटल का प्रोडक्शन
प्रधानमंत्री ने प्रयागराज महाकुंभ में हुई जनहानि पर शोक व्यक्त किया है। मोदी ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से बात की है और इस हादसे में प्रभावित हुए लोगों की सहायता के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। मोदी ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया।
ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल: कानून बदलता जा रहा, नहीं बदला भिलाई स्टील प्लांट, प्रमोशन के लिए तरस रहे मेडिकल कर्मचारी
“प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है। इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य सरकार के संपर्क में हूं।”
ये खबर भी पढ़ें: नेताजी सुभाष चंद्र बोस 128वीं जयंती: भिलाई में याद आए नेताजी, जुटे भिलाई स्टील प्लांट के अधिकारी-कर्मचारी
Rahul Gandhi ने ये कहा
प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोगों के मौत और कईयों के घायल होने की ख़बर अत्यंत दुखद है। शोकाकुल परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की आशा करता हूं।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant: महिला अधिकारियों में नेतृत्व क्षमता बढ़ाने का खास मंत्र
इस दुखद घटना के लिए कुप्रबंधन, बदइंतजामी और आम श्रद्धालुओं की जगह VIP मूवमेंट पर प्रशासन का विशेष ध्यान होना ज़िम्मेदार है। अभी महाकुंभ का काफी समय बचा हुआ है, कई और महास्नान होने हैं। आज जैसी दुखद घटना आगे न हो इसके लिए सरकार को व्यवस्था में सुधार करना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें: Big Breaking News: सेक्टर 9 हॉस्पिटल जा रहा प्राइवेट हाथों में, SAIL चेयरमैन, डीपी ये बोल गए, ये है शीजू एंथोनी की डिमांड
VIP कल्चर पर लगाम लगनी चाहिए और सरकार को आम श्रद्धालुओं के जरूरतों की पूर्ति के लिए बेहतर इंतजाम करने चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से अनुरोध करता हूं कि पीड़ित परिवारों की मदद करें।
ये खबर भी पढ़ें: वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड: WCL के Director Technical, Project, Planning का चार्ज लिया आनंदजी प्रसाद ने
पूर्व सीएम व सांसद Akhilesh Yadav ने एक्स पर ये लिखा
महाकुंभ में आए संत समाज और श्रद्धालुओं में व्यवस्था के प्रति पुनर्विश्वास जगाने के लिए ये आवश्यक है कि उप्र शासन-प्रशासन के स्थान पर महाकुंभ का प्रशासन और प्रबंधन तत्काल सेना को सौंप देना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 हायर पेंशन फंस जाएगी, बढ़ाएं 31 जनवरी की तारीख
‘विश्वस्तरीय व्यवस्था’ करने के प्रचार करते हुए दावों की सच्चाई अब जब सबके सामने आ गयी है, तो जो लोग इसका दावा और मिथ्या प्रचार कर रहे थे, उन्हें इस हादसे में हत हुए लोगों की नैतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपना पद त्याग देना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें: EPFO Big News: अब कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं, इम्प्लायर का झंझट खत्म, घर बैठे कीजिए प्रोफाइल अपडेट
उत्तर प्रदेश कांग्रेस का सरकार पर जुबानी हमला
वहीं, उत्तर प्रदेश कांग्रेस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि जिन परिवारों ने अपनों को खोया है, उनके प्रति कांग्रेस सेवादल परिवार गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension: ईपीएफओ का उच्च पेंशन पर बड़ा जवाब, पढ़िए गणना-ब्याज पर क्या कहा
यह हादसा प्रशासन की अव्यवस्था और VIP संस्कृति को दी जा रही प्राथमिकता का परिणाम है। महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु आ रहे हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा सर्वोपरि होनी चाहिए।
सरकार को अविलंब व्यवस्था सुधारनी चाहिए ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों। VIP मूवमेंट के बजाय आम श्रद्धालुओं की सुविधा पर ध्यान देना जरूरी है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आग्रह करते है कि प्रभावित परिवारों की हरसंभव मदद करें।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम पर दौड़े बच्चे-बूढ़े और जवान, 5 हजार ले गए ये श्रीमान
The post प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ से 12 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत, VIP कल्चर पर उठे सवाल, सेना बुलाने की मांग appeared first on Suchnaji.