R.O. No. :
विविध ख़बरें

भिलाई स्टील प्लांट में 100 टन क्षमता के नए रोड वेब्रिज की सौगात, रिटायरमेंट से पहले ईडी वर्क्स ने काटा फीता

  • दूरसंचार विभाग ने वेब्रिज संचालन की कैमरा आधारित निगरानी प्रदान की है।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के इंस्ट्रूमेंटेशन एवं वेमेंट विभाग (Instrumentation & Weighment Department) ने 100 टन क्षमता वाले पिट-लेस रोड वेब्रिज की स्थापना का कार्य पूरा किया है। नवनिर्मित वेब्रिज का उद्घाटन कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) अंजनी कुमार द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day 2025: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कर्मचारियों-अधिकारियों को मिला दीर्घ सेवा सम्मान

मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (सेवाएं) तुषार कांत, मुख्य महाप्रबंधक (एमआरडी) सुशील कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) टीके कृष्णकुमार, मुख्य महाप्रबंधक (सिंटर प्लांट) अनूप दत्ता, मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत सुविधाएं) राजीव पांडे, मुख्य महाप्रबंधक (ए एंड डी) रवि शंकर, महाप्रबंधक प्रभारी (टी एंड डी) गोपीनाथ मलिक तथा संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड के नाम पर दौड़े बच्चे-बूढ़े और जवान, 5 हजार ले गए ये श्रीमान

उल्लेखनीय है कि 100 टन क्षमता वाले पिट-लेस रोड वेब्रिज की स्थापना 50 टन क्षमता वाले पिट टाइप वेब्रिज के स्थान पर की गयी है, जिसकी कार्यक्षमता क्षीण हो चुकी थी। पिछले कुछ वर्षों से पुराने वेब्रिज की संरचना कमजोर होने और वजन करने वाले इलेक्ट्रॉनिक्स के पुराने हो जाने के कारण बार-बार डाउनटाइम का सामना करना पड़ रहा था।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: कोक ओवन बैटरी 7 के लिए भूमिपूजन, L&T जर्मन कंपनी करेगी काम

बंधन ने 2022 में एक नए वेब्रिज की स्थापना के परियोजना को मंजूरी दी थी, जुलाई 2023 में इसका काम शुरू हुआ और अक्टूबर 2024 में पूरा हुआ। नए वेब्रिज की आपूर्ति मेसर्स एक्मे (ACME) ऑटोमेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई थी, जबकि सिविल कार्य मेसर्स आर्यन बिल्डर्स के माध्यम से सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा निष्पादित किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: सेल कोलियरी चासनाला की समस्याओं का पिटारा खुला संसदीय कमेटी के सामने

उल्लेखनीय है कि पुराना वेब्रिज केवल भरे हुए ट्रकों का वजन करने में ही सक्षम था, जबकि नया वेब्रिज अधिक क्षमता और प्लेटफॉर्म आकार का होने के कारण लोड किए गए ट्रेलरों के वजन मापने में भी सक्षम है।

ये खबर भी पढ़ें: सेल एससी-एसटी कर्मचारियों-अधिकारियों के प्रमोशन, ट्रांसफर पर फग्गन सिंह कुलस्ते से बात, पढ़िए डिटेल

साथ ही वजन करने के लिए सेंसर आधारित वाहन पोजिशनिंग, कैमरा आधारित स्वचालित नंबर प्लेट रीडिंग आदि जैसी कई नई विशेषताएं इस नए वेब्रिज में उपलब्ध है जिसके प्रयोग से न केवल त्वरित और सटीक वजन करना संभव होगा बल्कि संयंत्र के अंदर भारी वाहनों की आवाजाही को भी सुगमता प्राप्त होगी।

ये खबर भी पढ़ें: एनजेसीएस और अपेक्स कमेटी में सेल एससी-एसटी फेडरेशन को चाहिए जगह, रिजर्वेशन पॉलिसी भी

वेब्रिज की स्थापना का कार्य विभागाध्यक्ष व महाप्रबंधक (इंस्ट्रूमेंटेशन एवं वेमेंट) बी मधु पिल्लई के मार्गदर्शन में आई एंड डब्लू विभाग के अधिकारियों रजनीश जैन, टीडी जॉनसन, जीएल मारकंडे तथा जयंत अग्रवाल द्वारा किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2025: विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह भिलाई बटालियन में, जयंती स्टेडियम में बीएसपी डीआईसी फहराएंगे झंडा

पूर्व मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) असित साहा और मुख्य महाप्रबंधक (ए एंड डी) रविशंकर ने निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए नियमित अनुवर्ती कार्रवाई और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Foundation Day: भिलाई स्टील प्लांट के 65 कार्मिक होंगे लॉन्ग सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित, यहां दौड़ने पर मिलेगा 5 हजार

पिट-लेस वेब्रिज के लिए विनिर्देश ईडीडी विभाग द्वारा तैयार किया गया है। संचार नेटवर्क और चालान के लिए वजन संबंधी डेटा को शामिल करने का काम ए एंड डी विभाग द्वारा किया गया है। वहीं दूरसंचार विभाग ने वेब्रिज संचालन की कैमरा आधारित निगरानी प्रदान की है। सी एंड आईटी विभाग ने वजन के लिए वाहन की आवाजाही पर नजर रखने के लिए वीटीएस प्रणाली की स्थापना हेतु सहयोग प्रदान किया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट: ब्लास्ट फर्नेस में रिकॉर्ड हॉट मेटल का प्रोडक्शन

इस परियोजना को सफलतापूर्वक पूरा करने में पावर सिस्टम, सीईडी, एमआरडी, टी एंड डी और मैकेनिकल सेवाएं विभाग ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल: कानून बदलता जा रहा, नहीं बदला भिलाई स्टील प्लांट, प्रमोशन के लिए तरस रहे मेडिकल कर्मचारी

The post भिलाई स्टील प्लांट में 100 टन क्षमता के नए रोड वेब्रिज की सौगात, रिटायरमेंट से पहले ईडी वर्क्स ने काटा फीता appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button