R.O. No. :
छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई

बोरसी में पांच दिवसीय निशुल्क योग और आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

योग, प्राणायाम और आयुर्वेदिक उपचार से लोगों को मिल रहा लाभ

स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने के लिए आयुष विभाग की पहल

       बोरसी, दुर्ग। संचालनालय आयुष विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं जिला आयुष अधिकारी दुर्ग के निर्देशानुसार आयुष्मान आरोग्य मंदिर, आयुष गोढ़ी द्वारा ग्राम बोरसी के प्राथमिक शाला परिसर में पांच दिवसीय निशुल्क योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।

योग शिविर की विशेषताएं:

🔹 शिविर अवधि: 27 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक
🔹 समय: प्रातः 7:00 से 9:00 बजे तक
🔹 योग प्रशिक्षक: सुशील कुमार आर्य

प्रशिक्षित किए जा रहे योग एवं प्राणायाम:

सूर्य नमस्कार, शीर्षासन, सर्वांगासन, वज्रासन
मधुमेह के लिए मयूरासन, शलभासन, मंडूकासन
नाड़ीशोधन प्राणायाम, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, कपालभाति

स्वास्थ्य एवं पोषण की विशेष व्यवस्था:

🔹 शिविर प्रभारी डॉ. अलका रागासे (आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी), फार्मासिस्ट देव कुमार देवांगन एवं पीटीएस श्रीमती संतोषी यादव की उपस्थिति में आयुष क्वाथ एवं अंकुरित अनाज (मूंग, चना, मूंगफली, गुड़) का वितरण किया जा रहा है।

निशुल्क आयुष स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता शिविर आयोजित:

       आज 29 जनवरी 2025 को योग शिविर के पश्चात निशुल्क आयुष स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता शिविर भी आयोजित किया गया, जिसमें विभिन्न रोगों के लिए निशुल्क आयुर्वेदिक औषधियों का वितरण किया गया।
📌 रोगों का उपचार:
✔️ जोड़ों का दर्द, संधिवात, वात रोग, साइटिका
✔️ उदर रोग, चर्म रोग, प्रतिश्याय, ज्वर आदि

लाभार्थियों की संख्या:

📌 योग शिविर:
🔹 प्रथम दिवस – 67 लाभार्थी
🔹 द्वितीय दिवस – 69 लाभार्थी
🔹 तृतीय दिवस – 97 लाभार्थी

📌 आयुष स्वास्थ्य शिविर:
🔹 कुल 94 रोगी हुए लाभान्वित

       यह शिविर रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने और समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

 

Related Articles

Back to top button