भिलाई स्टील प्लांट के 17 अधिकारी और 75 कर्मचारी जनवरी में रिटायर, बीएसपी से विदाई
- 31 जनवरी 2025 को भिलाई निवास में आयोजित समारोह में संयंत्र के गैर-कार्यपालकों को भावभीनी विदाई दी गई।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) की सेवा से जनवरी 2025 माह में कुल 92 कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, जिसमें खदान बिरादरी के 05 सदस्यों सहित 17 कार्यपालक व 75 गैर-कार्यपालक शामिल हैं।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL SC-ST इम्प्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट के पदाधिकारियों को BSP ED HR पवन कुमार का खास मंत्र, पढ़ें डिटेल
जनवरी 2025 में सेवानिवृत्त हो रहे कार्यपालकों हेतु विदाई समारोह का आयोजन इस्पात भवन स्थित निदेशक प्रभारी सभागार में किया गया। इस अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार तथा सेफी चेयरमैन व ओए-बीएसपी के अध्यक्ष एनके बंछोर ने कार्यपालकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया तथा उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखद भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।
ये खबर भी पढ़ें: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री भारतरत्न कर्पूरी ठाकुर की जयंती मनी भिलाई में, चाहने वालों का मेला
31 जनवरी 2025 को भिलाई निवास में आयोजित समारोह में संयंत्र के गैर-कार्यपालकों को भावभीनी विदाई दी गई। भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक (प्रबंधन सेवाएं) डीएल मोइत्रा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर ने कार्मिकों को सेवानिवृत्ति आदेश प्रदान किया।
ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया लिमिटेड: डब्ल्यूसीएल में हैप्पी स्कूल परियोजना शुरू
संयंत्र प्रबंधन ने विदा होने वाले इस्पात बिरादरी के सदस्यों के योगदान को रेखांकित करते हुए उनके स्वस्थ एवं सुखी जीवन की कामना की।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट के 2300 लोगों ने लगाई दौड़, DIC ने लगाया चक्कर, मस्ती में सब झूमे
The post भिलाई स्टील प्लांट के 17 अधिकारी और 75 कर्मचारी जनवरी में रिटायर, बीएसपी से विदाई appeared first on Suchnaji.