R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

राउरकेला स्टील प्लांट: स्टील सिटी में सरस्वती पूजा, पहुंचे डीआईसी भी

  • छात्र किताबों, कॉपियों और कलमों की भी पूजा करते हैं जबकि संगीतकार अपने वाद्ययंत्रों की पूजा करते हैं और चित्रकार अपने पेंट-ब्रश और रंगों की पूजा करते हैं।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। स्टील सिटी (Steel City) के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में वसंत पंचमी हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाई गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और देवी सरस्वती की पूजा की।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, पढ़िए ये भी घोषणाएं

राउरकेला स्टील प्लांट (Rourkela Steel plant) के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा ने पूजा समारोह का दौरा किया और दीपिका इस्पात शिक्षा सदन, सेक्टर-18 में देवी को पुष्पांजलि अर्पित की। उनके साथ  दीपिका महिला संघति की अध्यक्ष नम्रता वर्मा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरूण मिश्रा,  कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (परियोजना) सुदीप पाल चौधरी, प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) डॉ. जे के आचार्य, डीएमएस के उपाध्यक्षों प्रभाती मिश्रा और श्री नबनिता पाल चौधरी ने पूजा समारोह का दौरा किया और दीपिका इस्पात शिक्षा सदन सेक्टर-18 में देवी को पुष्पांजलि अर्पित की।

ये खबर भी पढ़ें: केन्द्रीय बजट 2025-26 की मुख्य बातें आसान शब्दों में समझिए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ये घोषणाएं

सेक्टर-18 के दौरे के पश्चात  डीआईसी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस्पात विद्या मंदिर, सेक्टर-19, इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-20 और इस्पात इंग्लिश मीडियम स्कूल, सेक्टर-22 में पूजा की।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी मजदूर की लाश उठाने से परिवार ने किया मना, 20 लाख की मांग, ठेकेदार ने नहीं कराया था 10 लाख का इंश्योरेंस

उल्लेखनीय है कि देवी सरस्वती को ज्ञान, कला, संगीत और रचनात्मकता के अन्य सभी रूपों की देवी माना जाता है।
इस दिन छात्र किताबों, कॉपियों और कलमों की भी पूजा करते हैं जबकि संगीतकार अपने वाद्ययंत्रों की पूजा करते हैं और चित्रकार अपने पेंट-ब्रश और रंगों की पूजा करते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, पढ़िए ये भी घोषणाएं

The post राउरकेला स्टील प्लांट: स्टील सिटी में सरस्वती पूजा, पहुंचे डीआईसी भी appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button