R.O. No. :
विविध ख़बरें

बीएसपी का प्रोडक्शन 3 गुणा बढ़ा, पर इंसेंटिव वही 35 साल पुराना, पे-पॉकेट बढ़ने से बढ़ेगा मनोबल

  • कर्मचारियों को 35 साल पुराने इंसेंटिव से कब मिलेगी निजात, इंटक ने थमाया लेटर।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel plant) में 35 वर्ष पुरानी इंसेंटिव स्कीम का रिवीजन कर बेहतर इंसेंटिव स्कीम बनाने की मांग स्टील इंप्लाइज यूनियन इंटक ने किया है। डायरेक्ट पर्सनल को संबोधित मांग पत्र आइआर विभाग को सौंपा गया है।

ये खबर भी पढ़ें: Union Budget 2025 LIVE Updates: स्टार्ट अप के लिए 10 हजार करोड़ का फंड, पढ़िए ये भी घोषणाएं

स्टील इम्प्लाइज यूनियन इंटक (Steel Employees Union INTUC) के महासचिव वंश बहादुर सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सेल के डायरेक्टर पर्सनल के नाम ज्ञापन सौंपा है। भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) मे बेहतर इंसेंटिव स्कीम शुरू करने की मांग की है, जिससे भिलाई के कर्मचारी के पे-पॉकेट में वृद्धि हो एवं उनका मनोबल ऊँचा रहे।

ये खबर भी पढ़ें: पेंशन, FDI, KYC, कंपनियों के विलय पर वित्त मंत्री की बजट 2025 में बड़ी घोषणाएं

महाप्रबंधक औद्योगिक संबंध विकाश चंद्रा को सौपें ज्ञापन में इंटक ने मांग करते हुए कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में लगभग 35 वर्ष पुरानी इंसेंटिव स्कीम चल रही है। सन 1989 में PIS+MPPIS+QR के तहत 1225 रुपए पोटेंशियल के साथ इंसेंटिव स्कीम शुरू की गई। इसमें सन 1991 में APRS के तहत 400 रुपए, सन 1999 में AQRS के तहत 360 रुपए, सन 2001 में APOS के तहत 480 रुपए, एवं सन 2004 में के PEMS तहत 460 रुपए जोड़ते हुए कुल 2925 रुपए पोटेंशियल की स्कीम लागू की गई है

ये खबर भी पढ़ें: वित्त मंत्री की घोषणाओं से भिलाई के व्यापारी गदगद, MSME पर ये बोला चेंबर ऑफ कॉमर्स

यह आज तक चल रही है। यूनियन की मांग है कि इस 35 वर्ष पुराने इंसेंटिव स्कीम (Incentive Scheme) को बदला जाए। जिस समय यह स्कीम लागू हुई थी, उसकी तुलना में आज संयंत्र की लेबर प्रोडक्टिविटी 3 गुना बढ़ गई है।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: सेक्टर 9 हॉस्पिटल में ऑनलाइन मेडिसिन सिस्टम फेल, उठे सवाल

यूनियन ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के कर्मचारियों का पे-पॉकेट बढ़ाने एवं उनका मनोबल ऊंचा रखने के लिए जल्द से जल्द इंसेंटिव स्कीम का रिवीजन किया जाए। यहां के कर्मचारियों के लिए एक ऐसी इंसेंटिव स्कीम (Incentive Scheme) बनाई जाए जो व्यावहारिक हो एवं इसके तहत अधिक से अधिक कर्मचारियों को लाभ मिल सके।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी मजदूर की लाश उठाने से परिवार ने किया मना, 20 लाख की मांग, ठेकेदार ने नहीं कराया था 10 लाख का इंश्योरेंस

इस दौरान इंटक महासचिव वंश बहादुर सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष पूरन वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एस रवि, उपाध्यक्ष अजय कुमार मार्टिन, गिरिराज देशमुख, उप महासचिव शिव शंकर सिंह, अनिमेष पसीने, वरिष्ठ सचिव राजकुमार, ज्ञानेंद्र पांडेय, रेशम राठौर, जीके अग्रवाल एवं प्रबंधन से सहायक महाप्रबंधक रोहित हरित उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: BSP Accident: अधिकारियों पर होगी FIR, बेटे को नौकरी देगा बीएसपी, लेटर तैयार,परिवार में कोहराम

The post बीएसपी का प्रोडक्शन 3 गुणा बढ़ा, पर इंसेंटिव वही 35 साल पुराना, पे-पॉकेट बढ़ने से बढ़ेगा मनोबल appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button