विविध ख़बरें
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रणनीतिक सूझबूझ का नतीजा, नक्सली अगवा जवान राकेश्वर मन्हास निःशर्त रिहा : कांग्रेस
मुख्यमंत्री ने परिवार जनों से बात कर रिहायी का पूर्ण भरोसा दिलाया था – घनश्याम तिवारी
परिजनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ओर सरकार का आभार जताया है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी ने कहा, 03 अप्रैल को छत्तीसगढ़ बीजापुर तर्रेम की नक्सली घटना में अगवा जवान राकेश्वर सिंह मन्हास के अपहरण के पांच दिनों बाद निःशर्त रिहायी पर छत्तीसगढ़ सरकार और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की रणनीतिक सूझबूझ का ही नतीजा है।
3 अप्रैल बीजापुर की घटना में नक्सलियों की कायराना करतूतों से हमारे जवानों की शहादत को देश भुला नहीं सकता। भारत के संविधान को बंदूक की नोक से क्षेत्र पर राज करने की मंशा लिए नक्सली पिछले कई वर्षों से अपने नापाक इरादों से घटना को अंजाम देते आ रहे हैं। छत्तीसगढ़ ओर देश का नक्सलवाद राज्यो की नहीं राष्ट्रीय समस्या है इस घटना से सबक लेते हुए केंद्र सरकार से ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर इस नक्सलवाद माओवाद को समाप्ति के लिए निर्णय लिए जाएंगे छत्तीसगढ़ सरकार नक्सलवाद के खात्मे के लिए केंद्र सरकार के हर निर्णय के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने को तैयार है।
तिवारी जी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताते हुये, कोबरा बटालियन के अगवा जवान राकेश्वर मन्हास और उनके परिजनों को सकुशल वापसी के लिए बधाई उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।