Oppo A5 Pro launch date 24 december with 12GB ram 50MP dual camera know more

Oppo A5 Pro फोन का लॉन्च 24 दिसंबर को है। इस दिन यह चीन की मार्केट में दस्तक देगा। लॉन्च से पहले इसके सभी स्पेसिफिकेशंस सामने (via) आ गए हैं। फोन का मॉडल नम्बर PKP110 है। में 6.7 इंच फ्लैट OLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आ सकता है। इसमें 2412 x 1080 पिक्सल रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।
Oppo A5 Pro 2.5GHz ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस होगा। संभावित रूप से यह Dimensity 7300 SoC हो सकता है। जिसके साथ में 8 जीबी, और 12 जीबी रैम की पेअरिंग देखने को मिल सकती है। स्टोरेज के लिए फोन में 256 जीबी और 512 जीबी के विकल्प दिए जा सकते हैं। कहा गया है कि इसमें एक्सटर्नल स्टोरेज सपोर्ट नदारद रह सकता है।
फोन में 5,840mAh की बैटरी आ सकती है। ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो फोन Android 15 आधारित ColorOS 15 के साथ आ सकता है। इसके रियर में 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा। साथ में 2 मेगापिक्सल का सेकंडरी लेंस मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा होगा।
फोन में IP69 रेटिंग भी देखने को मिल सकती है। डिवाइस के डाइमेंशन 161.5 x 74.85 x 7.67mm बताए गए हैं। इसका वजन 186 ग्राम हो सकता है। यह फोन Oppo A3 Pro का सक्सेसर होगा जिसे कंपनी ने इसी साल अप्रैल में लॉन्च किया था।