R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

Bhilai News: ऑटिज्म प्रभावित बच्चों को मिले स्टडी टेबल और ग्रीन मैट

  • जीई फाउंडेशन की पहल, गुरुकुल के शिक्षकों ने जताया आभार।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सामाजिक संगठन गोल्डन एम्पथी (जीई) फाउंडेशन (Social Organization Golden Empathy (GE) Foundation) ने ऑटिज्म प्रभावित बच्चों के लिए आमदी नगर हुडको में संचालित गुरुकुल मानसिक दिव्यांग प्रशिक्षण केंद्र में बच्चों के साथ कुछ पल बिताए।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Rourkela Steel Plant: हॉट स्ट्रिप मिल 2 का एचआर कॉइल्स प्रोडक्शन में नया रिकॉर्ड

यहां फाउंडेशन की ओर से केंद्र को 10 स्टडी टेबल और ग्रीन मैट उपहार स्वरूप दिए गए। वहीं बच्चों के साथ फाउंडेशन के सदस्यों व केंद्र के शिक्षकों ने स्वल्पाहार किया। यह उपहार पर्थ आस्ट्रेलिया में निवासरत मिलिंद शिलकर के सौजन्य से दिए गए थे।

ये खबर भी पढ़ें: खिलाड़ियों को 12 से 20 हजार तक आजीवन पेंशन, 10 लाख तक आर्थिक मदद भी

केंद्र के शिक्षकों सोनम सागर, नमिता जॉन, अभिषेक उपाध्याय और नीतू दास ने इन उपहारों के आभार जताया। शिक्षकों ने बताया कि आटिज्म से प्रभावित बच्चों के लिए ग्रीन मैट बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होगा।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 13 महीनों में मारे गए 305 नक्सली, 1177 गिरफ्तार, 985 का आत्मसमर्पण

इस दौरान जीई फाउंडेशन से प्रदीप पिल्लई, डॉ हेमा कुलकर्णी, डॉ ज्योति पिल्लै, अजित सिंह और एस. गिरीश सहित अन्य उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: कर्मचारी लाइसेंस पर लें 100 रुपए के फॉर्म पर 400 स्क्वायर फीट तक का मकान, 650 स्क्वायर फीट की मांग अधूरी

The post Bhilai News: ऑटिज्म प्रभावित बच्चों को मिले स्टडी टेबल और ग्रीन मैट appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button