R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

Coal India: छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के 400 बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने एटीडीसी और एसईसीएल में समझौता

  • 100 उम्मीदवार मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एटीडीसी प्रशिक्षण केंद्र में पूरी तरह से आवासीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कोल इंडिया (Coal India) ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए बड़ा कदम उठाया है। बुधवार को गुरुग्राम स्थित अपैरल ट्रेनिंग एंड डिज़ाइन सेंटर (एटीडीसी) और कोयला मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली बिलासपुर स्थित सीआईएल की सहायक कंपनी साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (सीईसीएल) (South Eastern Coalfields Limited (CECL)) के बीच एक व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ की आमसभा 23 को, कर्मचारी, यूनियन चुनाव, पे-पॉकेट पर चर्चा

इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों के वंचित युवाओं के उत्थान के लिए एक व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करना है। कोयला मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव रूपिंदर बरार और कोयला मंत्रालय की डीडीजी संतोष की उपस्थिति में नई दिल्ली में शास्त्री भवन में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। अतिरिक्त सचिव ने एटीडीसी के साथ व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम को लागू करने में सक्रिय और दूरदर्शी कदम उठाने के लिए एसईसीएल सीएसआर टीम को बधाई दी।

ये खबर भी पढ़ें: कोल इंडिया में एपेक्स मेडिकल बोर्ड का जल्द हो गठन, सांसद चंद्रशेखर ने कोयला मंत्री को झकझोरा

यह कार्यक्रम सीईसीएल की कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) पहल का हिस्सा है और इससे 400 उम्मीदवारों को लाभ मिलेगा और उन्हें स्वरोजगार के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करेगा। इस पहल के लिए कुल 3.12 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। इस समझौते के तहत, एटीडीसी सीईसीएल बिश्रामपुर, सोहागपुर और कोरबा क्षेत्रों में गैर-आवासीय स्वरोजगार दर्जी कार्यक्रम में 300 उम्मीदवारों के लिए प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगा।

ये खबर भी पढ़ें: ग्रामीण और कृषि मजदूर खुद को न समझें अकेला, पैसे की मदद ऐसे पाएं

इसके अतिरिक्त, 100 उम्मीदवार मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एटीडीसी प्रशिक्षण केंद्र में पूरी तरह से आवासीय कार्यक्रम में भाग लेंगे, जिसमें मुफ़्त बोर्डिंग और लॉजिंग सुविधा शामिल होगी। इन उम्मीदवारों का चयन सीईसीएल के प्रतिष्ठानों के 25 किलोमीटर के दायरे से किया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500 का मामला सुप्रीम कोर्ट गया ही नहीं…! इसलिए सरकार का आया ऐसा जवाब

समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह में एसईसीएल के निदेशक (पी) बिरंची दास, एटीडीसी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश वैद, एटीडीसी के महानिदेशक और सीईओ डॉ. विजय माथुर, एसईसीएल के महाप्रबंधक (सिविल/सीएसआर) आलोक कुमार और एसईसीएल तथा एटीडीसी के अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला इस्पात संयंत्र के 100 से ज्यादा Trainees उतरे खेल के मैदान में, पुरस्कारों की झड़ी

कोयला मंत्री के मार्गदर्शन में, इस पहल का उद्देश्य कोयला क्षेत्रों के वंचित युवाओं को सशक्त बनाना, रोजगार के अवसर पैदा करना और विकसित भारत के सपने को साकार करने में योगदान देना है।

ये खबर भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ निकाय चुनाव: दुर्ग, बालोद, बिलासपुर और कांकेर में बीएसपी कार्मिक डालने जाएंगे वोट, कंपनी दे रही छुट्टी, सीजी सरकार का भी फरमान

The post Coal India: छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश के 400 बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने एटीडीसी और एसईसीएल में समझौता appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button