राह चलते लोगों से मोबाईल लूटने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे
घरों में चोरिया भी करता था गिरोह
मोबाईल लूट के 10 मामलों के हैं आरोपी
घरेलू चोरी के दो मामलों का भी हुआ खुलासा
सरगना की गर्लफ्रेंड करती थी छुपाने और माल खपाने का इंतजाम
भिलाई। विभिन्न थाना क्षेत्रों मे राह चलते लोगों से मोबाईल, पैसा आदि की लूट की शिकायत सहित सूने मकानों में चोरियों की शिकायतें मिल रही थी। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग श्री प्रशांत ठाकुर ने इसे संज्ञान में लेकर सभी थाना प्रभारियों को प्राथमिकता में ऐसे लोगों पर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये थे। जो श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री संजय ध्रुव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रज्ञा मेश्राम एवं नगर पुलिस अधीक्षक छावनी श्री विश्वास चंद्राकर के मार्गदर्शन में खुर्सीपार पुलिस को मिली गोपनीय सूचना पर तत्परता से काम करना शुरू किया गया।
थाना प्रभारी खुर्सीपार के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम बनाकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ आरंभ किया गया। सतत् प्रयास के बाद खुर्सीपार पुलिस के गिरफ्त में एक गिरोह आया, जिसमें शातिर चोर शुभम तागड़े उर्फ मराठा, प्रीतम सिंग, छोटू और सौरभ कुमार शामिल थे। कड़ी पूछताछ में खुलासा हुआ कि विभिन्न थाना क्षेत्रों में वे दो गाड़ियों में घूम-घूम कर राह चलते लोगों से मोबाइल छीनते थे। दो लोगों का ग्रुप पीछे गाड़ी में तैयार रहता था। अन्य दो लोगों का एक ग्रुप मौका और परिस्थिति के अनुसार लूटने लायक सही आदमी तय करता था और पीछे वाले को ईशारा करता था। पीछे वाले दोनों लड़के तेजी से आकर मोबाईल वाले से मोबाईल लूटकर फरार हो जाते थे।
इस तरह खुर्सीपार, छावनी. जामुल भट्ठी थाना, क्षेत्रों से अलग-अलग समय में लूटे गये 10 मोबाईल आरोपियों से जप्त किया गया है। इसकी अनुमानित कीमत डेढ़ लाख रुपये है। इसी प्रकार चोरों ने जामुल क्षेत्र के घासीदास नगर में चोरी करना कबूल किया। जिसमें सोने व चांदी के जेवरात कीमती एक लाख रूपये पुलिस ने जप्त किया है।
करीब 5 महीना पहले नंदिनी थाना क्षेत्र के अहिवारा में गैस गोदाम में चोरी का प्रयास चारों अपराधियों ने मिलकर किया था। जिसे भी आरोपियों ने कबूल किया है। वारदात में उपयोग किया जाने वाला दो स्कूटी वाहन भी पुलिस ने जप्त कर लिया है। उक्त मामलों में सरगना शुभम उर्फ मराठा की गर्लफ्रेंड को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो कि वारदात के बाद आरोपियों को छुपाने व चोरी किये गये माल को खपाने में मदद करती थी।
इस लुटेरे गैंग के पकड़े जाने से लोगों को राहत मिलेगी और दहशत से मुक्ति भी। जब्त मोबाइल के मालिकों का पता लगाया जा रहा है। जॉंच पर कुछ और लुटेरे ग्रुप की जानकारी पुलिस को मिली है, जिस पर खुर्सीपार पुलिस काम कर रही है। इस महत्वपूर्ण और सनसनीखेज कार्यवाही में थाना प्रभारी सुरेश ध्रुव, आरक्षक डी. प्रकाश, प्रदीप यादव, राकेश अन्ना, रमेश पाण्डेय, हेमंत साहू, अमन शर्मा, राकेश चौधरी थाना खुर्सीपार का योगदान रहा।