छत्तीसगढ़दुर्ग-भिलाई
जनपद पंचायत चुनाव में भाजपा प्रत्याशी लिमन साहू का दमदार प्रचार, विकास के बड़े वादे

गांव-गांव में बनेगा ‘महिला सदन’, समग्र विकास को मिलेगी प्राथमिकता
बरगद छाप पर समर्थन की अपील, भाजपा की जीत से विकास को मिलेगी नई गति
धमधा। जनपद पंचायत धमधा क्षेत्र क्रमांक 17 से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी लिमन साहू को भारी बहुमत से विजयी बनाने के लिए क्षेत्र में जोरदार जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है।
विकास के लिए बड़े वादे
लिमन साहू ने मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि यदि उन्हें भारी मतों से विजयी बनाया जाता है, तो क्षेत्र के सभी गांवों में “महिला सदन” का निर्माण कराया जाएगा और समग्र विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी।
बरगद छाप पर समर्थन की अपील
उन्होंने मतदाताओं से “बरगद छाप” पर मोहर लगाकर लिमन साहू को विजयी बनाने की अपील की और कहा कि भाजपा की जीत से क्षेत्र में विकास को नई गति मिलेगी।