R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

Bhilai Steel Plant के खिलाफ ठेकेदारों ने खोला मोर्चा, मजदूरों के लिए ये मांग

भिलाई इस्पात संयंत्र कांट्रेक्टर एंड लेबर वेलफेयर सोसायटी की बैठक।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र कांट्रेक्टर एंड लेबर वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष सीजू एंथोनी की अध्यक्षता मे सोसायटी के सेक्टर 7 स्थित कार्यालय में कार्यकारिणी सदस्यों की एक आवश्यक बैठक हुई। कार्यकारिणी ने आमसभा बुला कर भिलाई इस्पात संयंत्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

सदस्यों से निवेदन किया है कि 19 फरवरी को 11 बजे सोसाइटी के सेक्टर 7 बीएसपी हिंदी मिडियम स्कूल स्थित, कार्यालय में ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करने एवं भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन को एक तरफा मनमानी किए जाने को लेकर सचेत करते हुए मांग की है कि न्यूनतम वेज को मद्देनजर रखते हुए ही नया टेंडर निकाला जाए, क्योंकि वर्तमान दौर में मैनपावर की कमी से जूझ रहे संयंत्र प्रबंधन के पास लेबर कांट्रेक्ट मे लेने के अलावा और कोई चारा नहीं है।

इसलिए टेंडर पूर्व ही आर्थिक रूप से श्रमिकों के हितों का ध्यान रखा जाए। बायोमेट्रिक अटेंडेंस की बाध्यता को समाप्त किया जाए।

बीएसपी कर्मियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहे ठेका श्रमिकों को भी टाउनशिप में क्वाटर एंव सेक्टर नाइन अस्पताल मे ईएसआइसी के माध्यम से चिकित्सा की सुविधा प्रदान की जाए। पंजीकृत कांट्रेक्टर को टाउनशिप में आवास एंव सेक्टर नाइन अस्पताल में चिकित्सा की सुविधा प्रदान की जाए। टेंडर को जीरो डालने की मजबूरी तथा लाटरी सिस्टम से काम को अवार्ड करने में पारदर्शिता बरती जाए।

प्लांट में दुर्घटना में श्रमिक की मृत्यु होने पर इंश्योरेंस से 10 लाख की सुनिश्चत करने के बाद भी ठेकेदार को अतिरिक्त भुगतान करना पड़ रहा है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर बीएसपी, राजहरा, नंदिनी, हिर्री के कांट्रेक्टरों से अनुरोध है कि आमसभा मे पहुंच कर अपनी भागीदारी दें। बैठक मे प्रमुख रूप से अध्यक्ष सीजू एंथोनी, कार्यकारी अध्यक्ष त्रिलोकी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष धीरज शुक्ला, उपाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, नवीन सिंह, कोषाध्यक्ष वीके बाबू, जावेद अंसारी, राजेश सिन्हा, इंद्रजीत सिंह, राजेश गीड आदि कार्यकारिणी के सदस्य मौजूद थे।

The post Bhilai Steel Plant के खिलाफ ठेकेदारों ने खोला मोर्चा, मजदूरों के लिए ये मांग appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button