R.O. No. : 13073/ 45
विविध ख़बरें

भिलाई स्टील प्लांट के स्कूल में मना विश्व चिंतन दिवस 2025, याद आए Lord Baden Powell

  • आर्या पाण्डे, देवकी रेड्डी, नफीसा एवं राजदीप सिंह के द्वारा विभिन्न धर्मों के संदेशो का वाचन किया गया।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भारत स्काउट गाइड जिला संघ, भिलाई के तत्वाधान में स्काउटिंग के जनक लॉर्ड बेडेन पॉवेल के जन्म दिवस पर 22 फरवरी को भिलाई विद्यालय में सर्वधर्म प्रार्थना एवं विश्व चिंतन दिवस मनाया गया।

ये खबर भी पढ़ें: इंटक अधिवेशन: कर्मचारियों के जॉब सिक्योरिटी, सुविधाओं, आंदोलन पर संजीवा रेड्डी, संजय सिंह, तारिक अनवर, टीएस सिंहदेव ये बोले

विश्व चिंतन दिवस-2025 (World Thinking Day 2025) में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बालिकाओं में आत्मविश्वास जगाने, सही तरीके से जीवन यापन करने और सकारात्मक बदलाव लाने हेतु “हमारी कहानी” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (शिक्षा) एवं जिला मुख्य आयुक्त (स्काउट एवं गाइड) श्रीमती शिखा दुबे उपस्थित थी।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL के आधे-अधूरे वेतन समझौते पर कैट से बड़ा अपडेट, वकील ने मांगा समय, 8 अप्रैल को अब सुनवाई

सर्वप्रथम मुख्य अतिथि द्वारा लॉर्ड बेडेन पावेल के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। जिला आयुक्त (स्काउट) तथा भिलाई विद्यालय के प्राचार्य श्री विजय सिंह पवार ने स्वागत भाषण दिया। गाइड श्रेया शाह द्वारा लॉर्ड बेडेन पावेल के जीवनी पर प्रकाश डाला गया।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: रिफ्रेक्टरी इंजीनियरिंग विभाग में सुरक्षा सप्ताह, इथिकल स्टील का गूंजा नारा

मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (शिक्षा) एवं जिला मुख्य आयुक्त (स्काउट एवं गाइड) शिखा दुबे ने कार्यक्रम के विषय “हमारी कहानी” पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गर्ल्स गाइड और गर्ल्स स्काउटिंग की सामूहिक और व्यक्तिगत भूमिका को समझने का यह एक अच्छा अवसर है।

ये खबर भी पढ़ें: दुर्ग-भिलाई में दौड़ेगी ई-बस, कादम्बरी नगर सिकोला भाठा में बस स्टैंड का भूमि-पूजन

उन्होंने अपनी कहानी साझा करते हुए जानकारी दी कि उनकी भी स्कूली शिक्षा बीएसपी शिक्षा विभाग से ही हुई है तथा प्रारंभ से स्काउट गाइड गतिविधियों से जुड़ी रही है। उन्होंने जीवन में अनुशासन के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इससे हम समय का उचित प्रबंधन सीखते है।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई महापौर परिषद ने इसे दी मंजूरी,भूमिगत गैस,पेट्रोलियम लाइन, रामनगर मुक्तिधाम पर ये फैसला

उन्होंने छात्रों से कहा कि किसी भी विषय को पढ़ते समय रटें, नहीं बल्कि उसे समझे, लगातार प्रयास करें, एक दिन सफलता अवश्य मिलेगी। साथ ही यह भी बताया कि स्काउटिंग हमें सीमित संसाधनों से जीवन यापन का तरीका सिखाती है।

ये खबर भी पढ़ें: माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया का 2047 तक का प्लान, पढ़ें डिटेल

आर्या पाण्डे, देवकी रेड्डी, नफीसा एवं राजदीप सिंह के द्वारा विभिन्न धर्मों के संदेशो का वाचन किया गया। सचिव जिला संघ भिलाई सरिता कुमारी शाक्या ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम की सुमधुर संगीतमय प्रस्तुति के लिए डॉ सुधीर सिंह, श्रीमती सपना अवस्थी, श्री जयदेव दीक्षित एवं श्री आर जेना का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें: विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, अब मनेगा भिलाई में बर्थ डे

इस अवसर पर जिला कोषाध्यक्ष उर्वशी साहू, शिक्षा विभाग से श्री अशोक सिंह, प्रधान पाठक पीआर साहू, दिनेश पांडेय, विमल टहनगुरिया, डीके साहू, पवन कुमार अग्रवाल उपस्थित थे। जिला संगठन आयुक्त स्काउट एवं गाइड से सत्यनारायण साहू एवं कीर्ति लता देशमुख, रोवर लीडर्स अविनाश, श्रवण कुमार साहू ने कार्यक्रम में अपनी भागीदारी दी।

ये खबर भी पढ़ें: DelhiCM: दिल्ली की सत्ता फिर महिला के हाथ, रेखा गुप्ता मुख्यमंत्री, प्रवेश वर्मा होंगे डिप्टी सीएम

The post भिलाई स्टील प्लांट के स्कूल में मना विश्व चिंतन दिवस 2025, याद आए Lord Baden Powell appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button