AICC सचिव बनने के बाद विधायक देवेंद्र यादव पहुंचे बिहार, इसी साल है चुनाव

- बिहार बिहार पहुंचे विधायक देवेंद्र यादव ने कांग्रेस भवन की बैठक। इस वर्ष बिहार में है विधानसभा चुनाव।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। बिहार चुनाव होने से पहले चुनाव की तैयारी को लेकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव (Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav) ने बिहार प्रदेश का दौरा शुरू कर दिया है। कांग्रेस ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के प्रभारी सचिव व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव (Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav) मंगलवार को बिहार पहुंचे।
ये खबर भी पढ़ें: साहब ये मजदूर हैं, चोर नहीं-मोटर साइकिल ले जाने दीजिए भिलाई स्टील प्लांट में, नहीं मिल रहा AWA का पैसा
प्रथम बिहार आगमन के अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रभारी कृष्णा अलावरू, विधायक मुन्ना तिवारी, ब्रजेश पांडे अन्य वरिष्ठ नेतागण ने सदाकत आश्रम पटना में भव्य स्वागत और अभिनंदन किया। कांग्रेसियों ने भिलाई और छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय विधायक देवेंद्र यादव से मिलकर बड़ी खुर्शी जाहिर की।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL कर्मचारी तनाव, Anxiety, Depression और उत्पीड़न में, 24×7 काउंसलिंग की सेवा बोकारो स्टील प्लांट में शुरू
जेल में रहते हुई AICC सचिव की नियुक्ति
गौरतलब है कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इससे पहले जब भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव (Bhilai Nagar MLA Devendra Yadav) जब जेल में थे। तब कांग्रेस कमेटी ने विधायक देवेंद्र यादव पर भरोसा जताया और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देते हुए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी बनाई गई है, जिसमें भिलाई विधायक देवेंद्र यादव को शामिल किया गया था।
ये खबर भी पढ़ें: Director Incharge Trophy 2024-25 की विजेता टीमों को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने किया सम्मानित
आने वाले कुछ महीनों बाद बिहार में विधानसभा चुनाव हैं। अब विधायक देवेंद्र यादव को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिला चुका है। जमानत मिलने के बाद ही विधायक को दिल्ली से सीधे राहुल गांधी का बुलाया आवा और वे राहुल गांधी से मुलाकात किए थे। इसके बाद वे अब बिहार में चुनावी कमान संभालने के लिए पहुंच चुके है। विधायक देवेंद्र के आने से बिहार कांग्रेस कमेटी में काफी उत्साह और उमंग का माहौल है।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई इस्पात संयंत्र की 16 टीमों ने जीता एपेक्स अवार्ड, URM को बेस्ट सजेशन अवॉर्ड
गठबंधन में राजद के साथ पिछली बार लड़ा था चुनाव
कांग्रेस कमेटी के बैठक में विधायकों से चर्चा हुई एवं साथी कांग्रेस के प्रभारी महासचिव कृष्ण अल्लाह और उससे भी मुलाकात हुई और आने वाले समय में होने वाले चुनाव के लिए रणनीतिक और राजनीतिक चर्चाएं हुई।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai Steel Plant: स्टील मेल्टिंग शॉप 3 ने 16 एमटी उत्पादन का मील का पत्थर किया पार
The post AICC सचिव बनने के बाद विधायक देवेंद्र यादव पहुंचे बिहार, इसी साल है चुनाव appeared first on Suchnaji.