बोकारो स्टील प्लांट: टाउनशिप के 9 मकानों से कब्जेदार बेदखल, सामान जब्त

- कार्रवाई के दौरान आवासों से सामान को बाहर निकाले गए। कइयों के सामान जब्त किए गए।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro STeel Plant) ने कब्जेदारों के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। लगातार बेदखल की कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को 9 कब्जेदारों को बीएसएल आवासों से बाहर किया गया।
सम्पदा न्यायालय, बोकारो द्वारा 6 मार्च को अनधिकृत कब्जे वाले आवासों को मजिस्ट्रेट धनंजय कुमार गिरी, पुलिस बल और बीएसएल सुरक्षा विभाग की टीम की उपस्थिति में खाली कराने का अभियान चलाया गया।
बीएसएल की टीम टाउनशिप के आवासों से कब्जेदारों को खदेड़ने में जुटी हुई है। जिला पुलिस बल के सहयोग से अभियान चलाया जा रहा है। कब्जेदारों के बीच दहशत का माहौल है। कार्रवाई के दौरान आवासों से सामान को बाहर निकाले गए। कइयों के सामान जब्त किए गए। इस दौरान विरोध की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस बल की वजह से किसी की दाल नहीं गली।
निम्नलिखित आवास कब्ज़ा मुक्त कराए गए
04G/D/4071
09B/E/0678
09B/E/1165
09B/E/1166
09B/E/1179
09B/E/1180
09B/E/1239
09B/D/0618
09B/D/0626
The post बोकारो स्टील प्लांट: टाउनशिप के 9 मकानों से कब्जेदार बेदखल, सामान जब्त appeared first on Suchnaji.