सेल आरएसपी: एसएमएस 1 के कर्मचारियों ने अपना रूप बदलकर दे डाला बड़ा संदेश

- संगठन के भीतर सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित नाटक 9 कर्मचारियों ने भाग लिया।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। 54वें राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के उपलक्ष्य में सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप-1(एसएमएस-1) कर्मीसमूह द्वारा एसएमएस-1 शॉप फ्लोर प्रवेश द्वार पर ‘सपना नहीं है सुरक्षा, हकीकत है,’ नामक सुरक्षा नाटक का मंचन किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: तनिष्क शो रूम से 25 करोड़ की लूट पर बड़ा अपडेट, फायरिंग में 2 बदमाश घायल, सोने से भरा मिला बैग
इस कार्यक्रम को कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) बी पलाई, मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-1), बी सुनील कार्था के साथ-साथ कई अन्य मुख्य महाप्रबंधक और बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने नाटक का लुफ्त उठाया और मंचित प्रस्तुति की सराहना की।
ये खबर भी पढ़ें: तनिष्क शो रूम में पिस्टल की नोक पर कर्मियों को बंधक बनाकर लूट, 25 करोड़ के जेवरात ले गए बदमाश
पलाई ने जागरूकता फैलाने के उनके प्रयासों के लिए प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इस हास्य भरे नाटक में शॉप फ्लोर पर असुरक्षित प्रथाओं के गंभीर परिणामों को उजागर किया गया जिसमें शटडाउन प्रोटोकॉल की अनदेखी करने और व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पी.पी.ई.) का उपयोग न करने पर उत्पन्न होने वाले खतरों पर प्रकाश डाला गया।
ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: बोकारो जनरल हॉस्पिटल की डाक्टर ने डिप्रेशन में की आत्महत्या, Gynecology Department में नहीं लग रहा था मन, सुसाइड नोट में ये लिखा
कार्यक्रम का समन्वयन एसएमएस-1के विभागीय सुरक्षा अधिकारी एन. महापात्र द्वारा मुख्य महाप्रबंधक (एसएमएस-1) और मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं अग्निशमन सेवा) आशा कार्था के मार्गदर्शन में किया गया। नाटककार और निर्देशन सत्यब्रत महंती द्वारा किया गया। संगठन के भीतर सुरक्षा संस्कृति को मजबूत करने के उद्देश्य से आयोजित नाटक में एस.एम.एस.-1 के कुल 9 कर्मचारियों ने भाग लिया।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL BGH डाक्टर आर्या झा के सुसाइड से आप क्या सीखे, पढ़ें RSP DIC, SEFI चेयरमैन, BSL OA अध्यक्ष की अपील
The post सेल आरएसपी: एसएमएस 1 के कर्मचारियों ने अपना रूप बदलकर दे डाला बड़ा संदेश appeared first on Suchnaji.