R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

SAIL RSP के GM संग कर्मचारियों ने 7वें राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स 2025 में बिखेरा जलवा, जीता गोल्ड

  • फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी, भारोत्तोलन, एथलेटिक्स, तीरंदाजी और तैराकी सहित विभिन्न खेल में देश भर के दिग्गज एथलीटों ने भाग लिया था।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL – Rourkela Steel Plant) के कर्मचारियों और अधिकारियों ने 6 से 9 मार्च 2025 तक राउरकेला में मास्टर्स गेम्स फाउंडेशन (ओडिशा) द्वारा आयोजित 7वें राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स 2025 में अपनी अप्रतिम प्रतिभा का प्रदर्शन किया और अपनी उल्लेखनीय उपलब्धियों से संगठन का नाम रोशन किया।

ये खबर भी पढ़ें: तनिष्क शो रूम से 25 करोड़ की लूट पर बड़ा अपडेट, फायरिंग में 2 बदमाश घायल, सोने से भरा मिला बैग   

भारोत्तोलन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए, आरएसपी कर्मचारियों ने दो स्वर्ण पदक जीते। महाप्रबंधक (टीआरएम) संतोष कुमार भुईंयाँ ने 83 किलोग्राम वर्ग में और महाप्रबंधक (कोक ओवन) विजय राउल, ने 120 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

ये खबर भी पढ़ें: तनिष्क शो रूम में पिस्टल की नोक पर कर्मियों को बंधक बनाकर लूट, 25 करोड़ के जेवरात ले गए बदमाश

इसी तरह तैराकी में, ओसीटी (रोल शॉप) प्रदीप कुमार बारिक ने इस स्पर्धा में 2 स्वर्ण और एक रजत पदक जीता। प्रदीप ने 100 मीटर फ्रीस्टाइल और 50 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीता, जबकि 50 मीटर फ्रीस्टाइल में रजत पदक जीता।

ये खबर भी पढ़ें: Bokaro Steel Plant: बोकारो जनरल हॉस्पिटल की डाक्टर ने डिप्रेशन में की आत्महत्या, Gynecology Department में नहीं लग रहा था मन, सुसाइड नोट में ये लिखा

इसके अलावा लॉन टेनिस के 30 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के युगल वर्ग में आरएसपी के खिलाड़ियों ने उपविजेता स्थान हासिल किया। इसके अतिरिक्त लॉन टेनिस के 30 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग के युगल वर्ग में सहायक महाप्रबंधक (मानव संसाधन) देबाशीष पटनायक ने उपविजेता स्थान हासिल किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL BGH डाक्टर आर्या झा के सुसाइड से आप क्या सीखे, पढ़ें RSP DIC, SEFI चेयरमैन, BSL OA अध्यक्ष की अपील

विशेषतः, इस आयोजन में फुटबॉल, बास्केटबॉल, बैडमिंटन, हॉकी, भारोत्तोलन, एथलेटिक्स, तीरंदाजी और तैराकी सहित विभिन्न खेल विधाओं में देश भर के दिग्गज एथलीटों ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: क्या है भूपेश बघेल के घर ED के छापे का सियासी मायने, कांग्रेसी बजा रहे नगाड़ा, पढ़ें किसने-क्या कहा

The post SAIL RSP के GM संग कर्मचारियों ने 7वें राष्ट्रीय मास्टर्स गेम्स 2025 में बिखेरा जलवा, जीता गोल्ड appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button