R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

सेक्टर 9 हॉस्पिटल की महिला डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ से मिलकर सीटू नेताओं ने दी बधाई, कर्मियों ने झूला घर की याद दिलाई

  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सीटू ने दिया सेक्टर 9 अस्पताल में संघर्ष का संदेश। 

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीटू की टीम दूसरे दिन भी सेक्टर 9 अस्पताल पहुंची। महिला डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, इंटर्न ट्रेनिंग नर्सिंग स्टाफ, महिला टेक्नीशियन, महिला अटेंडेंट आदि से मुलाकात कर उन्हें अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस एवं उसके संघर्षों के महत्व पर अपना संदेश दिया। वैसे तो हर दिन महिलाओं का दिन है, किंतु समानता के अधिकार के लिए संघर्ष करने का प्रण लेने हेतु 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है।

अभी भी अधर में ही है अस्पताल का झूला घर

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सीटू की टीम के द्वारा जब सेक्टर 9 अस्पताल में काम कर रहे महिला कर्मियों से चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि आज भी सेक्टर 9 में झूला घर नहीं बन पाया है, जबकि सीटू ने बहुत पहले सेक्टर 9 अस्पताल में झूला घर की मांग किया था।

नियम अनुसार महिला कामगारों के कार्य क्षेत्र में छोटे बच्चों को संभालने के लिए झूला घर बनाया जाता है। सेक्टर 9 अस्पताल में बहुत सी ऐसी महिला कामगार हैं, जिनके छोटे-छोटे बच्चे हैं।

वह अस्पताल में काम के दौरान अपने बच्चों को अस्पताल के झूला घर में रखना चाहती हैं, ताकि अस्पताल में मरीजों के देखरेख के साथ साथ उनके बच्चों की भी ठीक से देखभाल हो सके। किंतु महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के संदर्भ में बड़ी-बड़ी बात करने वाला प्रबंधन इस दिशा में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।

आज भी कई मायनो में कमतर करके आंका जाता है महिलाओं को

सीटू नेता ने कहा कि 8 मार्च 1908 को अमेरिका में महिलाओं ने काम के घंटे को सीमित करने को लेकर एवं पुरुषों के बराबर वोट डालने के अधिकार को लेकर हड़ताल किया एवं समानता के लिए संघर्ष छेड़ा किंतु आज भी हम पाते हैं कि देश के अंदर पंच सरपंच से लेकर सांसद विधायक तक कई जगह में महिलाएं चुनाव तो जीत जाती है।

किंतु गांव की सरपंची से लेकर देश की सांसदी तक चुनाव जीते हुए महिलाओं के पति बेटा पिता अथवा घर का कोई पुरुष ही चलाता है, जबकि जहां पर भी महिलाओं को जीते हुए संवैधानिक पदों पर काम करने का मौका मिला है। उन्होंने उत्तरोत्तर रूप से कई गुना बेहतर काम करके दिखाया है इसीलिए महिलाओं को काम करके आंकने की कोशिश सभी मायनो में बंद होनी चाहिए।

हर क्षेत्र में बुलंदियों को छू रही है महिलाएं

सीटू नेताओं ने कहा कि हमारे देश में राज्य राजवाड़े का काल हो या वर्तमान समय में आजाद भारत का काल हो हर काल में महिलाओं ने अपना लोहा मनवाया है आजादी के आंदोलन में न केवल महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बल्कि अपनी कुर्बानियां देकर देश के लिए आजादी हासिल किया।

यदि भिलाई की बात किया जाए तो भिलाई इस्पात संयंत्र में जब पहले अस्पताल 32 बंगले में स्थापित किया गया तब वहां पर प्रभारी के रूप में एक महिला डॉक्टर ने चार्ज लिया एवं अस्पताल को चलाना शुरु किया 1958 के दशक में ही इंजीनियरिंग की पढ़ाई करके महिलाओं ने भिलाई इस्पात संयंत्र ज्वाइन कर लिया था आज विज्ञान के क्षेत्र से लेकर देश के रक्षा के क्षेत्र तक एवं सामाजिक क्षेत्र से लेकर राजनीतिक क्षेत्र तक हर जगह न केवल महिलाएं काम कर रही हैं बल्कि अपना लोहा भी मनवा रही है।

The post सेक्टर 9 हॉस्पिटल की महिला डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ से मिलकर सीटू नेताओं ने दी बधाई, कर्मियों ने झूला घर की याद दिलाई appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button