R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया SEFI का मुख्यालय अब दुर्गापुर, चेयरमैन एनके बंछोर ने किया उद्घाटन

दुर्गापुर ऑफ़िसर्स एसोसिएशन कार्यालय में ही एक बैठक आयोजित हुई।

सूचनाजी न्यूज, दुर्गापुर। स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया-सेफी का नया मुख्यालय अब दुर्गापुर स्टील प्लांट हो गया है। कोलकाता के बजाय अब यहां से सारी गतिविधियां संचालित की जाएगी। दुर्गापुर आफिसर्स एसोसिएशन की बिल्डिंग में ही सेफी आफिस का उद्घाटन किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें: रोज़गार मेला: देशभर में कितनों को दिया रोजगार, लोकसभा में सरकार ने कुछ यूं दिया जवाब

सेफी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर के हाथों नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इससे सीधा फायदा यह होगा कि डीएसपी के अलावा अलॉय स्टील प्लांट, इस्को बर्नपुर, बोकारो स्टील प्लांट, रांची के अधिकारियों को आवाजाही में सुविधा होगी। समय-समय पर बैठक आदि करने में भी आसानी हो जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: इस्पात राज्य मंत्री संग जुटे SAIL, JSW, JSPL, टाटा स्टील, NMDC, JSL, RINL, मेकॉन के दिग्गज, 11% स्टील पर अमरेंदु प्रकाश ये बोले

स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन आफ़ इंडिया-सेफी का कार्यालय दुर्गापुर में खुलने से सेफ़ी पदाधिकारी काफी खुश हैं। पहले कोलकाता के जतिनदास पार्क में आफिस था, जहां अपेक्षाकृत गतिविधियां नहीं हो पाती थी। अब दुर्गापुर में जमावड़ा हो सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई में नारी शक्ति पर ईडी वर्क्स और सीजीएम की पत्नी का खास मंत्र

पिछले दिनों अलॉय स्टील प्लांट, इस्को बर्नपुर और डीएसपी ओए के पदाधिकारियों ने एक समन्वय बनाया था। इसको संज्ञान में लेकर सीएमओ, रांची, बर्नपुर, अलॉय, बोकारो स्टील प्लांट के अधिकारियों ने डीएसपी में नए आफिस पर फैसला लिया था।

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल की महिला डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ से मिलकर सीटू नेताओं ने दी बधाई, कर्मियों ने झूला घर की याद दिलाई

दुर्गापुर ऑफ़िसर्स एसोसिएशन कार्यालय में ही एक बैठक आयोजित हुई, जिसमे एलॉय स्टील एग्जीक्यूटिव एसोसिएशन एवं दुर्गापुर ऑफ़िसर्स एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, देखिए फोटो

सेफ़ी चेयरमैन नरेंद्र कुमार बंछोर, डीएसपी ओए के जनरल सेक्रेटरी व सेफ़ी जीएस संजय आर्या, ओए अध्यक्ष तमाल भट्टाचार्या, बीएसपी आफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव परविंदर सिंह, सेफ़ी वाइस चेयरमैन अजय कुमार पांडेय, सेफ़ी डिप्टी जीएस सतीश रंगराजन, सेफ़ी कोषाध्यक्ष पार्थ सारथी मिश्रा, RDCIS के अध्यक्ष एसके प्रधान एवं उपाध्यक्ष अशोक कुमार आदि मौजूद रहे।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: युवा कर्मियों का जोर पेंशन नहीं वेतन संशोधन पर, यूनियनों से उठा विश्वास

The post स्टील एग्जीक्यूटिव फेडरेशन ऑफ इंडिया SEFI का मुख्यालय अब दुर्गापुर, चेयरमैन एनके बंछोर ने किया उद्घाटन appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button