स्टील प्रोडक्शन में कोकिंग कोल पर लोकसभा में उठा मुद्दा, सरकार का ये जवाब

- स्वदेशी कोकिंग कोल के उपयोग को बढ़ाने, ऊर्जा दक्षता में सुधार और स्टील क्षेत्र में कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी पर फोकस।
सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। स्टील प्रोडक्शन (Steel Production) में कोकिंग कोल के इस्तेमाल पर लोकसभा में सवाल पूछा गया। एक सांसद ने इस्पात मंत्री से प्रश्न पूछा। इस्पात और भारी उद्योग राज्य मंत्री भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने लिखित उत्तर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: पद्म पुरस्कार 2026 के लिए नामांकन शुरू, 31 जुलाई आखिरी तारीख, पढ़ें कौन कर सकता है आवेदन
इस्पात राज्य मंत्री ने कहा-स्टील एक विनियमन-मुक्त क्षेत्र है, इसलिए स्टील संयंत्रों में तकनीकी प्रगति के बारे में निर्णय स्टील कंपनियों द्वारा तकनीकी-वाणिज्यिक विचारों और बाजार की गतिशीलता के आधार पर लिए जाते हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CBI ने रिश्वतबाज ASI को किया गिरफ्तार, पुलिस वाले ने मांगी थी डेढ़ लाख की रिश्वत
स्वदेशी कोकिंग कोल के उपयोग को बढ़ाने, ऊर्जा दक्षता में सुधार और स्टील क्षेत्र में कार्बन डाइऑक्साइड के उत्सर्जन में कमी (डीकार्बानाइजेशन) लाने के लिए निम्नलिखित कदम उठाए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai News: 14545 काल करो और घर बैठे 50 रुपए में प्रमाण पत्र पाओ, पेट्रोल-डीजल का पैसा बचाओ
कोयला कंपनियां और स्टील उद्योग कोयले की राख की मात्रा को कम करने और इसे स्टील उद्योग में उपयोग के लिए अनुकूल बनाने के लिए घरेलू कोयला धुलाई क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। स्टील प्लांट में स्टैम्प चार्ज्ड कोक ओवन बैटरी का भी उपयोग किया जा रहा है जिससे घरेलू कोकिंग कोल का उपयोग बढ़ेगा।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर, Single Use Plastic पर ये फैसला
इस्पात मंत्रालय ने वर्ष 2024 में “भारत में इस्पात क्षेत्र को हरित बनाना: रोडमैप और कार्य योजना” शीर्षक से एक व्यापक रिपोर्ट जारी की, जिसमें इस्पात क्षेत्र में डीकार्बोनाइजेशन के लिए विभिन्न तरीकों पर चर्चा की गई है। इस्पात क्षेत्र से ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने के लिए रणनीति, कार्य योजना और रोडमैप तैयार किया गया है। यह रिपोर्ट इस्पात मंत्रालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी सिंटर प्लांट-3 में होली की मस्ती, कवियों की टोली ने जमाया रंग
The post स्टील प्रोडक्शन में कोकिंग कोल पर लोकसभा में उठा मुद्दा, सरकार का ये जवाब appeared first on Suchnaji.