बोकारो स्टील प्लांट: जबरन रिटायरमेंट के खिलाफ ओए पदाधिकारियों ने संभाला मोर्चा

- 20 मार्च को ब्लैक बैच के लिए बीएसओए तैयार।
सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के 11 अफसरों के जबरन रिटायरमें के खिलाफ बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) के अधिकारियों ने भी तैयारियां कर ली है। सेफी और बोकारो आफिसर्स एसोसिएशन (Bokaro Officers Association) मिलकर आंदोलन चला रहा है। मंगलवार शाम को ओए बिल्डिंग में पदाधिकारियों की बैठक हुई। बीएसओए के सदस्यों के बीच वितरण के लिए काले बैज क्षेत्रीय प्रतिनिधियों को सौंपे गए।
ये खबर भी पढ़ें: CBI ने रिश्वतबाज ASI को किया गिरफ्तार, पुलिस वाले ने मांगी थी डेढ़ लाख की रिश्वत
महासचिव अजय कुमार पांडेय ने कहा-11 अधिकारियों को जबरन रिटायर किया गया है। इस विषय पर गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए, क्योंकि हमारे सेल में वैसे ही इंजीनियर या डॉक्टर आ नहीं रहे या आ भी रहे है तो टिकते नहीं हैं। ऊपर से इस तरह की बात पर सभी को पुनर्विचार करना चाहिए और इन अधिकारियों को पुनः बहाल करने की दिशा में निर्णय लिया जाना चाहिए।
ये खबर भी पढ़ें: Bhilai News: 14545 काल करो और घर बैठे 50 रुपए में प्रमाण पत्र पाओ, पेट्रोल-डीजल का पैसा बचाओ
20 मार्च को ब्लैक बैच के लिए बीएसओए तैयार। सेफ़ी के साथ bsoa ने भी 11 अधिकारियों के जबरन रिटायर किए जाने का विरोध किया है। 20 मार्च को सेफ़ी के आह्वान पर पहले फेज में ब्लैक बैच के साथ प्रदर्शन के लिए कमर कसी गई है।
ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर, Single Use Plastic पर ये फैसला
बैठक में ओए अध्यक्ष एके सिंह के अलावा रवि भूषण, मनोज कुमार (उप महासचिव), अशोक कुमार-उपाध्यक्ष बीएसओए, रजनीश, श्वेताभ, विमल मीना, रांचक पांडेय, लखविंदर सिंह, प्रशांत इत्यादि मौजूद रहे।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी सिंटर प्लांट-3 में होली की मस्ती, कवियों की टोली ने जमाया रंग
The post बोकारो स्टील प्लांट: जबरन रिटायरमेंट के खिलाफ ओए पदाधिकारियों ने संभाला मोर्चा appeared first on Suchnaji.