R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

बोकारो जनरल हॉस्पिटल की ओपीडी छोड़ अक्सर लापता रहते हैं धरती के भगवान, मरीज परेशान

  • बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन की ढिलाई से डाक्टर काट रहे मौज।
  • बीजीएच में मरीजों को काफी देर तक करना पड़ता है इंतजार।
  • कर्मचारी और अधिकारी कामकाज छोड़कर यहां बर्बाद कर रहे समय।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल के बोकारो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro Steel Plant) के कर्मचारी और अधिकारी अस्पताल की व्यवस्था से काफी दुखी हैं। मायूस हो रहे हैं। धरती के भगवान कहलाने वाले डाक्टर साहब समय से ड्यूटी नहीं पहुंच रहे हैं। घंटों दरवाजा बंद रहने से मरीजों को इंतजार करना पड़ रहा है। वहीं, कामकाज छोड़ कार्मिक अस्पताल की ओपीडी में बुदबुदा रहे हैं। एक फोटो 10.30 बजे की सामने आई है, जिसमें डाक्टर साहब के कमरे का दरवाजा बंद है।

ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी सिंटर प्लांट-3 में होली की मस्ती, कवियों की टोली ने जमाया रंग

एक तरफ संयंत्र में घटता मैनपावर और कर्मचारियों पर बढ़ता काम का बोझ तो दूसरी ओर OPD के समय सारिणी अनुसार डॉक्टर नहीं आ रहे हैं। डाक्टरों के नदारद रहने से तनाव का माहौल बना हुआ है। चिकित्सा के क्षेत्र में जाने-माने नाम एक वरिष्ठ डॉक्टर की कार्य संस्कृति सवालों से घिर गई है। जिनकी प्रतिष्ठा चिकित्सा क्षेत्र में काफी है।

ये खबर भी पढ़ें: राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर, Single Use Plastic पर ये फैसला

परन्तु दुर्भाग्य उनसे चिकित्सीय परामर्श लेने वाले बीएसएल कर्मचारी और उनके आश्रितों का है कि उनके ओपीडी के बाहर बैठकर प्रतीक्षा करना पड़ रहा है। डॉक्टर साहब कब आएंगे, कोई पता किसी प्रतीक्षारत मरीज को नहीं है। न ही अस्पताल प्रबंधन द्वारा ऐसी कोई व्यवस्था ही की गई कि जिससे यह जानकारी मिल सके कि कोई डॉक्टर कितने देर में आएंगे। या आएंगे भी की, नहीं…।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai News: 14545 काल करो और घर बैठे 50 रुपए में प्रमाण पत्र पाओ, पेट्रोल-डीजल का पैसा बचाओ

यह तस्वीर बोकारो जनरल हॉस्पिटल मैनेंजमेंट (Bokaro General Hospital Management) की विफल प्रबंधकीय कौशल को प्रदर्शित करने के लिए पर्याप्त है। आये दिन ओपीडी के समय में MR लोगों का आना एक साधारण प्रक्रिया है, जिससे कि चिकित्सीय परामर्श लेने में कर्मचारियों तथा उनके आश्रितों को कठिनाई के दौर से गुजरना पड़ता है।

ये खबर भी पढ़ें: CBI ने रिश्वतबाज ASI को किया गिरफ्तार, पुलिस वाले ने मांगी थी डेढ़ लाख की रिश्वत

पूछताछ केंद्र बनाया जाए

ओपीडी में इस प्रकार की घटना नहीं घटनी चाहिए। साथ ही इस समाचार के माध्यम से अस्पताल प्रबंधन से मांग करते है कि एक पूछताछ केंद्र की स्थापना या कॉल सेंटर स्थापित किया जाए, जिससे ऐसी स्थिति में कर्मचारी तथा उनके आश्रितों को स्पष्ट जानकारी उपलब्ध हो पाए।
हरिओम, अध्यक्ष- BAKS बोकारो

ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल की महिला डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ से मिलकर सीटू नेताओं ने दी बधाई, कर्मियों ने झूला घर की याद दिलाई

The post बोकारो जनरल हॉस्पिटल की ओपीडी छोड़ अक्सर लापता रहते हैं धरती के भगवान, मरीज परेशान appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button