R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

Bokaro Steel Plant: डीआइसी बीके तिवारी धमक पड़े बोकारो जनरल हॉस्पिटल में, लिया मरीजों से फीडबैक

  • बीएसएल के निदेशक प्रभारी ने किया बीजीएच का औचक निरीक्षण।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। सेल  बोकारो स्टील प्लांट (SAIL – Bokaro Steel Plant) के डायरेक्टर इंचार्ज बीके तिवारी ने हड़कंप मचा कर रख दिया है। कर्मचारियों और अधिकारियों से जुड़ी शिकायतों के समाधान पर पूरा फोकस किया है। पिछले दिनों टाउनशिप का दौरा किया था। अब बोकारो जनरल हॉस्पिटल (Bokaro General ) में धमक पड़े। मरीजों से फीडबैक लिया। वार्ड में खुद गए। भर्ती मरीजों का हालचाल लेने के साथ ही स्टाफ के व्यवहार आदि पर जानकारी ली। डाक्टरों और अस्पताल प्रबंधन का कई निर्देश भी दिए।

ये खबर भी पढ़ें: नेताजी के कब्जे पर चला भिलाई स्टील प्लांट का बुलडोजर, हाईकोर्ट तक गया था मामला

गुरुवार को बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीके तिवारी ने बीजीएच का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल के सीएमओ इंचार्ज डॉ बीबी करुणामय तथा मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास  इत्यादि उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: इंटर स्टील वॉलीबॉल चैम्पियनशिप: JSW ने RSP, BSP ने ASP, RINL ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को हराया

औचक निरीक्षण के क्रम में निदेशक प्रभारी ने अस्पताल के विभिन्न वार्ड में इलाजरत कुछ मरीज़ों से मुलाक़ात की और इलाज के सम्बन्ध में चिकित्सकों से जानकारी प्राप्त की। निदेशक प्रभारी ने अस्पताल में हाउस कीपिंग, साफ-सफाई और अन्य सुविधाओं में लगातार बेहतरी  से संबंधित दिशा-निर्देश भी चिकित्सकों को दिए।

ये खबर भी पढ़ें: सेल आरएसपी के 7 कर्मचारियों को मिला शाबाश अवॉर्ड, पढ़िए नाम

इधर-निदेशक प्रभारी ने सीआरएम काम्प्लेक्स व एचआरसीएफ में सुरक्षा पहलुओं का लिया जायज़ा

बीएसएल के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार  तिवारी ने संयंत्र के पूरे सीआरएम काम्प्लेक्स तथा एच आर सी एफ विभाग में सेफ्टी वॉक कर सुरक्षा पहलुओं का जायज़ा लिया। इस दौरान उनके साथ अधिशासी निदेशक (संकार्य) सीआर महापात्रा, कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक (सुरक्षा) आनंद रौतेला, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) लक्ष्मी दास, सी आर एम -III के मुख्य महाप्रबंधक अरुण कुमार सी आर एम -I &II विभाग के विभागाध्यक्ष बिश्वजीत मिश्रा महा प्रबंधक (सी आर एम -I &II), एच आर सी एफ विभाग के विभागाध्यक्ष सहित सम्बंधित विभाग के वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: जर्मन कंपनी की मदद से नई सौगात, कर्मचारियों को मिलेगी धूल से निजात

निदेशक प्रभारी ने सेफ्टी वॉक के दौरान सम्बंधित  विभाग के अधिशासियों तथा कर्मियों से सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की। साथ ही उन्हें पीपीई के इस्तेमाल और सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया। निदेशक प्रभारी ने शॉप फ्लोर में बेहतर हाउस कीपिंग पर भी बल दिया तथा सुरक्षा पहलुओं को और पुख्ता बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील पीएसयू के मर्जर पर ध्यान दें, जबरन रिटायरमेंट जनहित में नहीं, सेल अधिकारी लगाएंगे 20 को काला बिल्ला

The post Bokaro Steel Plant: डीआइसी बीके तिवारी धमक पड़े बोकारो जनरल हॉस्पिटल में, लिया मरीजों से फीडबैक appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button