R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

Rourkela Steel Plant: एसपीएसबी इंटर स्टील कबड्डी चैंपियनशिप 2024-25 का चैंपियन बना Bhilai Steel Plant, RINL को हराया

  • बीएसपी की टीम ने आईआईएससीओ स्टील प्लांट की टीम को और आरआईएनएल की टीम ने वीआईएसएल की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (Sail Rourkela Steel Plant) की मेजबानी में आयोजित स्टील प्लांट स्पोर्ट्स बोर्ड (एसपीएसबी) अंतर-स्टील कबड्डी चैंपियनशिप-2024-25 में सेल, भिलाई स्टील प्लांट (बीएसपी) चैंपियन बना। 19 मार्च, 2025 को इस्पात बास्केटबॉल कॉम्प्लेक्स सेक्टर-6 में आयोजित फाइनल मैच में बीएसपी की टीम ने आरआईएनएल को 42-32 अंकों से हराकर खिताब जीता।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील पीएसयू के मर्जर पर ध्यान दें, जबरन रिटायरमेंट जनहित में नहीं, सेल अधिकारी लगाएंगे 20 को काला बिल्ला

समापन समारोह में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी (नगर सेवाएँ) टी जी कानेकर और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Rourkela Steel Plant: Bhilai Steel Plant became champion of SPSB Inter Steel Kabaddi Championship 2024-25, defeated RINL
कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) सुदीप पाल चौधरी ने विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो जनरल हॉस्पिटल की ओपीडी छोड़ अक्सर लापता रहते हैं धरती के भगवान, मरीज परेशान

अपने संबोधन में, श्री पाल चौधरी ने विजेताओं को बधाई दी और टूर्नामेंट में प्रत्येक टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने राउरकेला में कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आरएसपी के क्रीड़ा विभाग की सराहना की।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, क्रेन की स्प्रिंग टूटकर गिरी मजदूर के कंधे पर, बची जान

तीन दिवसीय चैंपियनशिप में मेजबान आरएसपी के अलावा बोकारो स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, आईआईएससीओ स्टील प्लांट, एलॉय स्टील प्लांट, बर्नपुर, आरआईएनएल, वीआईएसएल और सेलम स्टील प्लांट की टीमों ने भाग लिया।

ये खबर भी पढ़ें: Placement Camp: 150 पदों पर नौकरी, 24 मार्च को डाक्यूमेंट लेकर आइए

इससे पहले, बीएसपी की टीम ने आईआईएससीओ स्टील प्लांट की टीम को और आरआईएनएल की टीम ने वीआईएसएल की टीम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

ये खबर भी पढ़ें: हर कोई डूबा रहा होली की मस्ती में, कब्जेदार बोकारो स्टील प्लांट की जमीन पर कर रहे थे कब्जा, अब ध्वस्त

श्री टी जी कानेकर ने सभा का स्वागत किया जबकि एमओएमटी (एसएसएम) अनिल मल्लिक ने कार्यक्रम का मंच संचालन  किया। उप प्रबंधक (क्रीड़ा) आरएन पाढ़ी ने औपचारिक धन्यवाद ज्ञापन किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL की सभी इकाइयों में सबसे लायक प्लांट बना बोकारो स्टील प्लांट, मिला ये अवॉर्ड

The post Rourkela Steel Plant: एसपीएसबी इंटर स्टील कबड्डी चैंपियनशिप 2024-25 का चैंपियन बना Bhilai Steel Plant, RINL को हराया appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button