BSP के पीबीएस व पीईएम विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों को ईडी वर्क्स ने दिलाई कसम

- योग, अग्नि सुरक्षा, श्रम एवं श्रमिक अधिकार, गैस सुरक्षा, महिलाओं के स्वास्थ्य, प्रथम चिकित्सा प्रशिक्षण तथा CISF सुरक्षा प्रशिक्षण होगा।
सूचनाजी न्यूज, भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट (BSP) के पीबीएस एवं पीईएम विभाग में सुरक्षा सप्ताह का भव्य शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ईडी वर्क्स राकेश कुमार थे, जबकि अतिथि विशेष सीजीएम आयरन इंचार्ज तापस दास गुप्ता रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीजीएम पावर फैसिलिटी राजीव पांडे ने की।
ये खबर भी पढ़ें: सेल रिफ्रेक्ट्री यूनिट भिलाई में नारी शक्ति पर ईडी वर्क्स और सीजीएम की पत्नी का खास मंत्र
इस महत्वपूर्ण आयोजन में सीजीएम सिंटर अनूप दत्ता, सीजीएम इलेक्ट्रिकल टी.के. कृष्णाकुमार, सीजीएम ब्लास्ट फर्नेस मनोज कुमार, सीजीएम एसएमएस-3 पी.के. सिंह, जीएम इंचार्ज एसईडी संजय अग्रवाल एवं विभाग प्रमुख अभय कुमार पर्यावरण विभाग से उमा कटोच सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: सेक्टर 9 हॉस्पिटल की महिला डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ से मिलकर सीटू नेताओं ने दी बधाई, कर्मियों ने झूला घर की याद दिलाई
सुरक्षा ध्वज फहराने के साथ कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम का शुभारंभ सुरक्षा ध्वज फहराने से हुआ, जिसके बाद सुरक्षा शपथ दिलाई गई। इस दौरान विशेष रूप से तैयार सुरक्षा एंथम को ढाल सिंह ने प्रस्तुत किया, जिसने सभी को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट में हादसा, ट्रक ने साइकिल सवार मजदूर को मारी टक्कर, देखिए फोटो
विभाग प्रमुख अभय कुमार ने विभागीय गतिविधियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया, जबकि विभागीय सुरक्षा अधिकारी तरुण दत्ता ने सुरक्षा प्रतिवेदन पेश किया। कार्यक्रम में सुलेमान खान द्वारा सुरक्षा नाटक भी प्रस्तुत किया गया, जिसने कर्मचारियों को कार्यस्थल पर सतर्कता बनाए रखने और सुरक्षा उपकरणों का पालन करने का महत्वपूर्ण संदेश दिया।
ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: सरकार के गले की हड्डी बनी ईपीएस 95 पेंशन, पेंशनभोगी भड़के
ईडी वर्क्स श्री राकेश कुमार का प्रेरणादायक संबोधन
ईडी वर्क्स राकेश कुमार ने अपने संबोधन में सुरक्षा को प्रत्येक कर्मचारी की सर्वोच्च प्राथमिकता बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी यह समझे कि आपके ऊपर आपके तीन पीढ़ियों का भविष्य निर्भर करता है। किसी दुर्घटना से आपकी तीन पीढ़ियां संकट में आ सकती हैं।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों ने खाई कसम, पढ़ें क्यों
कार्यस्थल पर 360-डिग्री ऑब्जर्वेशन अपनाएं, ताकि संभावित खतरों को पहले ही पहचाना जा सके और दुर्घटनाओं को रोका जा सके।
असुरक्षित कार्यों को रोको-टोको और असुरक्षित स्थितियों की तुरंत रिपोर्ट करें। हर विभाग में रिपोर्टिंग के लिए बोर्ड पर हेल्पलाइन नंबर उपलब्ध कराए गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: इंटर स्टील वॉलीबॉल चैम्पियनशिप: JSW ने RSP, BSP ने ASP, RINL ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को हराया
दुर्घटना में मुआवजा मिल सकता है, लेकिन जीवन या अंगों की क्षतिपूर्ति संभव नहीं होती। इसलिए सतर्कता और सुरक्षा का पालन ही सबसे बेहतर उपाय है।
इसके साथ ही, ईडी वर्क्स ने स्वयं सुरक्षा शपथ दिलवाई, जिसमें सभी कर्मचारियों ने सुरक्षा को अपने दैनिक कार्यों का अभिन्न हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।
ये खबर भी पढ़ें: नेताजी के कब्जे पर चला भिलाई स्टील प्लांट का बुलडोजर, हाईकोर्ट तक गया था मामला
सीजीएम आयरन इंचार्ज तापस दास गुप्ता का संदेश
सीजीएम आयरन इंचार्ज श्री तापस दास गुप्ता ने ठेका श्रमिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा: अधिकतर दुर्घटनाएँ ठेका कर्मियों के साथ होती हैं, इसलिए उन्हें हर सुरक्षा कार्यक्रम में अधिकतम रूप से शामिल करना अनिवार्य है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल आरएसपी के 7 कर्मचारियों को मिला शाबाश अवॉर्ड, पढ़िए नाम
असुरक्षित कार्यों (Unsafe Acts) और असुरक्षित परिस्थितियों (Unsafe Conditions) की अधिक से अधिक रिपोर्टिंग की जानी चाहिए, ताकि सुरक्षा प्रणाली को और मजबूत किया जा सके।
सीजीएम पावर फैसिलिटी राजीव पांडे का संदेश
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सीजीएम पावर फैसिलिटी राजीव पांडे ने एसओपी (स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसिजर ) और एसएमपी (स्टैंडर्ड मेंटनेंस प्रॉसिजर) के कड़ाई से पालन पर जोर दिया। उन्होंने कहा हर कर्मचारी को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह दुर्घटना को खुद से दूर रखे और सभी सुरक्षा मानकों का पालन करे। काम में जल्दबाजी न करें, क्योंकि यह लापरवाही और दुर्घटनाओं को जन्म दे सकती है।
ये खबर भी पढ़ें: Rourkela Steel Plant: जर्मन कंपनी की मदद से नई सौगात, कर्मचारियों को मिलेगी धूल से निजात
दुर्घटना का प्रभाव केवल कर्मचारी पर ही नहीं, बल्कि पूरे विभाग और संगठन पर पड़ता है, इसलिए सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले सुरक्षा सुनिश्चित करें, तभी आगे बढ़ें। सुरक्षित कार्यशैली ही वास्तविक सफलता है।
ये खबर भी पढ़ें: स्टील पीएसयू के मर्जर पर ध्यान दें, जबरन रिटायरमेंट जनहित में नहीं, सेल अधिकारी लगाएंगे 20 को काला बिल्ला
विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी कर्मचारी हुए सम्मानित
कार्यक्रम में सुरक्षा रंगोली, सुरक्षा नारा, पोस्टर, कविता, निबंध, गीत, बेस्ट सेफ्टी मैन, टूल बांस टॉक, में विजयी 60 से ज्यादा वर्कर व ठेका श्रमिकों को पुरस्कारों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक बॉयलर व प्लानिंग शेख ज़ाकिर द्वारा किया गया।
ये खबर भी पढ़ें: SAIL की सभी इकाइयों में सबसे लायक प्लांट बना बोकारो स्टील प्लांट, मिला ये अवॉर्ड
सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियाँ होंगी आयोजित
पीबीएस एवं पीईएम विभाग में 22 से 29 मार्च 2025 तक की जा रही है। सप्ताहभर योग, अग्नि सुरक्षा, श्रम एवं श्रमिक अधिकार, गैस सुरक्षा, महिलाओं के स्वास्थ्य, प्रथम चिकित्सा प्रशिक्षण तथा CISF सुरक्षा प्रशिक्षण जैसे विभिन्न सत्रों का आयोजन किया जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: हर कोई डूबा रहा होली की मस्ती में, कब्जेदार बोकारो स्टील प्लांट की जमीन पर कर रहे थे कब्जा, अब ध्वस्त
विशेष रूप से महिलाओं के सशक्तिकरण एवं मानसिक तनाव मुक्ति पर सत्र आयोजित किए जाएंगे। समापन दिवस 29 मार्च को होगा, सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने हेतु इन कार्यक्रमों में अधिकारी एवं कर्मचारी व ठेका श्रमिक सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें: Placement Camp: 150 पदों पर नौकरी, 24 मार्च को डाक्यूमेंट लेकर आइए
The post BSP के पीबीएस व पीईएम विभाग के कर्मचारियों-अधिकारियों को ईडी वर्क्स ने दिलाई कसम appeared first on Suchnaji.