R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

बोकारो स्टील प्लांट को मिले 19 अधिकारी, प्रबंध प्रशिक्षुओं का बीएसएल में इंडक्शन प्रोग्राम

  • प्रशिक्षुओं को सुरक्षा संस्कृति व अनुशासित तरीके को अपनाते हुए बोकारो स्टील प्लांट के निरंतर  विकास एवं प्रबधंन में योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया।

सूचनाजी न्यूज, बोकारो। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल (Steel Authority of India Limited-SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (Bokaro Steel Plant) को 19 अधिकारी मिल गए हैं। बीएसएल में योगदान दिए 19 प्रबंध प्रशिक्षुओं के नए बैच के लिए ज्ञानार्ज़न एवं विकास विभाग में परंपरागत तरीके से दीप प्रज्वलन के साथ इंडक्शन प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी न्यूज: जिनेवा में अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन आईएलओ की बैठक में भारत ने इंडस्ट्री, श्रमिक, सेफ्टी पर ये कहा

कार्यक्रम में अधिशासी निदेशक (संकार्य) सह कार्यकारी निदेशक प्रभारी सीआर महापात्रा के साथ अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी उपस्थित थीं। कार्यक्रम में  महापात्रा के साथ सुरक्षा शपथ लेने के पश्चात मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन-ज्ञानार्जन एवं विकास) मनीष जलोटा ने स्वागत अभिभाषण में सभी प्रबंध प्रशिक्षुओं को उनकी उपलब्धि पर बधाई देते हुए बोकारो स्टील प्लांट में उनका स्वागत किया।

ये खबर भी पढ़ें: Bhilai News: 14545 काल करो और घर बैठे 50 रुपए में प्रमाण पत्र पाओ, पेट्रोल-डीजल का पैसा बचाओ

सीआर महापात्रा ने प्रबंध प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इस्पात  जगत में बोकारो स्टील प्लांट के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी प्रशिक्षुओं को सुरक्षा संस्कृति व अनुशासित तरीके  को अपनाते हुए बोकारो स्टील प्लांट के  निरंतर  विकास एवं प्रबधंन में योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने  प्रबंध प्रशिक्षुओं को वर्तमान इस्पात जगत में व्याप्त प्रतिस्पर्धा और बोकारो स्टील प्लांट के द्वारा उठाए गए  प्रतिस्पर्धात्मक कदम पर भी प्रकाश डाला।

ये खबर भी पढ़ें: CBI ने रिश्वतबाज ASI को किया गिरफ्तार, पुलिस वाले ने मांगी थी डेढ़ लाख की रिश्वत

अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने भी अपने संबोधन में प्रबंध  प्रशिक्षुओं का सेल में स्वागत किया तथा उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक (ज्ञानर्ज़न एवं विकास) एस. एन मिश्रा  ने किया. कार्यक्रम के अंत में महाप्रबंधक (ज्ञानार्ज़न एवं विकास) नीता बा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में  नव प्रशिक्षु प्रकोष्ठ के कर्मचारियों का अहम योगदान रहा।

ये खबर भी पढ़ें: पद्म पुरस्कार 2026 के लिए नामांकन शुरू, 31 जुलाई आखिरी तारीख, पढ़ें कौन कर सकता है आवेदन

The post बोकारो स्टील प्लांट को मिले 19 अधिकारी, प्रबंध प्रशिक्षुओं का बीएसएल में इंडक्शन प्रोग्राम appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button