राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बैडमिंटन टूर्नामेंट में बहाया पसीना, मिली जीत

- पुरुष डबल्स 45 वर्ष से कम आयु वर्ग में वरिष्ठ तकनीशियन (टी. एंड आर.एम.), मोहम्मद राशिद और तकनीशियन (ब्लास्ट फर्नेस) तपस स्वाईं की टीम विजेता रही।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) (SAIL – Rourkela STeel plant) के कर्मचारियों के लिए तीन दिवसीय आरएसपी शटल कप बैडमिंटन टूर्नामेंट इंडोर स्टेडियम, सेक्टर-20 में संपन्न हुआ। समापन समारोह में राउरकेला इस्पात संयंत्र (Rourkela STeel Plant) के निदेशक प्रभारी आलोक वर्मा मुख्य अतिथि थे और उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट को मिले 19 अधिकारी, प्रबंध प्रशिक्षुओं का बीएसएल में इंडक्शन प्रोग्राम
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) ए.के. बेहुरिया, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) बी.आर.पलाई, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) अनिल कुमार, कार्यपालक निदेशक (परियेाजनाएँ) एस.पाल.चौधरी, कई मुख्य महा प्रबंधक और संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: इस्को इस्पात संयंत्र और बोकारो इस्पात संयंत्र को सर्वश्रेष्ठ इस्पात संयंत्र का खिताब
इस आयोजन में 45 वर्ष से कम आयु महिला एकल वर्ग में प्रबंधक (एन.पी.एम.) निबेदिता बेहेरा टूर्नामेंट की चैंपियन रहीं इसी तरह से 45 वर्ष से अधिक आयु के महिला एकल वर्ग में उप महा प्रबंधक (पावर डिस्ट्रीब्यूशन), शांति कुमारी टूर्नामेंट की चैंपियन थीं, जबकि वरिष्ठ कार्यपालक सहायक (मानव संसाधन), रंजीत कौर इस आयोजन की उपविजेता थीं।
ये खबर भी पढ़ें: बीएसपी के कोक ओवन एवं कोल केमिकल विभाग में सेफ्टी पर बड़ा इवेंट
इसी तरह से 45 वर्ष से कम आयु के पुरुष एकल वर्ग में वरिष्ठ प्रबंधक (एन.पी.एम.) नवीन राजवरपु टूर्नामेंट के चैंपियन थे। सहायक महा प्रबंधक (कोक ऑवन) एन.एम.के.स्वामी इस आयोजन के उपविजेता थे।
ये खबर भी पढ़ें केप टाउन, बेंगलुरु और चेन्नई में जल संकट, भविष्य में सभी शहरों के लिए चेतावनी है, BSP का महामंथन
इसी तरह से 45 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष एकल वर्ग में महा प्रबंधक (एस.एम.एस.-2) बिभुदत्त मिश्र टूर्नामेंट के चैंपियन थे, जबकि कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) बिस्वा रंजन पल्लई इस आयोजन के उपविजेता थे।
ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: ईपीएस 95 पेंशनभोगियों का दर्द कब होगा खत्म
महिला डबल्स 45 वर्ष से कम आयु के वर्ग में प्रबंधक (हॉट स्ट्रिप मिल-2), सुश्री रीता मुर्मू और सहायक महा प्रबंधक (सी.सी.डब्ल्यू.) दिव्या दाश की टीम विजेता रही, जबकि एसीटी (बीओएम), सुश्री इप्सिता साहू और एसीटी (विद्युत् वितरण), सुश्री सुमन योगेश की टीम उपविजेता रही।
ये खबर भी पढ़ें: EPS 95 Higher Pension को लेकर EPFO आफिस पहुंचे BSP के ईडी फाइनेंस, भविष्य निधि आयुक्त से मंथन
इसी प्रकार, पुरुष डबल्स 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में अतिरिक्त सी.एम.ओ. (मेडिकल), डॉ. मनोज कुमार प्रधान और वरिष्ठ वार्ड परिचारक सह ऑपरेटर सुनील बेहेरा की टीम विजेता रही, जबकि वरिष्ठ कार्यपालक सहायक (परियोजनाएँ एवं अधिनिकरण) रमेश चंद्र पसायत और वरिष्ठ प्रबंधक (कोक ओवेन्स) रमेश चंद्र बेहेरा की टीम उपविजेता रही।
ये खबर भी पढ़ें: EPFO को पेंशनभोगी क्यों गाली देते हैं, ये है 5 कारण
पुरुष डबल्स 45 वर्ष से कम आयु वर्ग में वरिष्ठ तकनीशियन (टी. एंड आर.एम.), मोहम्मद राशिद और तकनीशियन (ब्लास्ट फर्नेस) तपस स्वाईं की टीम विजेता रही, जबकि फ़िएक्ल्द मेकानिक ऑपरेटर (बीआईएम) के.डी.साहा और ओसीटी (बीआईएम) बिजय मुंडा की टीम उपविजेता रही।
ये खबर भी पढ़ें: कर्मचारी पेंशन योजना 1995: न्यूनतम पेंशन 7500+DA+ स्वास्थ्य सुविधा दें मोदी जी
टूर्नामेंट का संचालन महा प्रबंधक (पी, एच, एस एंड डब्ल्यू.), जे.पी.मिश्र, महा प्रबंधक (एच.आर.), एस.बडपंडा, उप प्रबंधक (क्रीडा), आर.पाढ़ी ने किया। वरिष्ठ प्रबंधक (उद्यानकृषि), डॉ. सत्यनारायण मिश्र ने समापन समारोह का मंच संचालन किया।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो जनरल हॉस्पिटल की ओपीडी छोड़ अक्सर लापता रहते हैं धरती के भगवान, मरीज परेशान
The post राउरकेला स्टील प्लांट के कर्मचारियों और अधिकारियों ने बैडमिंटन टूर्नामेंट में बहाया पसीना, मिली जीत appeared first on Suchnaji.