R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

भिलाई स्टील प्लांट: हिंदी में नोटशीट, गूगल ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग पर पूरा जोर, हिंदी पर मचा शोर

  • पर्यावरण प्रबंधन विभाग में राजभाषा कार्यशाला संपन्न।

सूचनाजी न्यूज, भिलाई। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र (SAIL – Bhilai Steel Plant) के पर्यावरण प्रबंधन विभाग द्वारा मुख्य महाप्रबंधक (पावर फेसिलिटी) राजीव पाण्डेय के मुख्य आतिथ्य में राजभाषा कार्यशाला का आयोजन इस्पात भवन, तृतीय तल सभागार में किया गया।

ये खबर भी पढ़ें: BSL NEWS: चेंज ऑफ़ ट्रेड मामले में प्लॉट धारक-लाइसेंसधारी दुकानदार भ्रामक दुष्प्रचार से बचें, 85% तक पहुंचा पट्टा नवीनीकरण दर

कार्यक्रम में महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण प्रबंधन) उमा कटोच, महाप्रबंधक (पर्यावरण) संजय कुमार, महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन, जनसंपर्क एवं प्रभारी राजभाषा) सौमिक डे, सहायक महाप्रबंधक (पर्यावरण) बित्रा अनुराधा, वरिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण) मोहित कुमार, कनिष्ठ प्रबंधक (पर्यावरण) अंगद लाल श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई टाउनशिप में कब्जे, चोरी, झपटमारी और मौत के मुंहाने पर, सीजीएम सिर्फ दे रहे आश्वासन की घुट्टी

मुख्य अतिथि राजीव पाण्डेय ने कहा कि, हिंदी समूचे भारत देश को एकता के सूत्र में पिरो कर रखने में सहायक है। हमें हिंदी भाषा पर केन्द्रित आयोजन नियमित रूप से करना है। हम अपने भय, उत्साह और प्रेम आदि मूल भावनाओं का प्रदर्शन अपनी मातृभाषा में ही करते हैं। ‘क’ क्षेत्र के निवासी हम सब की मातृभाषा हिंदी है और हिंदी में कार्यालयीन कामकाज हमारा राष्ट्रीय कर्तव्य भी है, अतः हमें हिंदी में ही संपूर्ण कार्य करना चाहिए। हिंदी हमारे राष्ट्र की प्रगति में सहायक है।

ये खबर भी पढ़ें: Mahadev Book Online Betting: सीबीआई ने भूपेश बघेल, विधायक देवेंद्र समेत छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली में 60 स्थानों पर मारा छापा, साक्ष्य जब्त

महाप्रबंधक प्रभारी (पर्यावरण प्रबंधन) उमा कटोच ने कहा कि, पर्यावरण प्रबंधन विभाग का अधिकांश कार्य राज्य शासन व केन्द्र शासन के साथ समन्वय में होता है, शासन के साथ पत्राचार पूर्णतः हिंदी में ही होता है। मूल पत्र हिंदी में ही भेजे जाते हैं तथा पत्रोत्तर भी हिंदी में ही दिए जाते हैं।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL Durgapur Steel Plant में हंगामा: विरोध-प्रदर्शन, घेराव, सेल कारपोरेट आफिस, डीआइसी को चेतावनी

सर्वप्रथम विभागीय प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए सहायक महाप्रबंधक (पर्यावरण) एवं विभागीय राजभाषा समन्वय अधिकारी बित्रा अनुराधा ने बताया कि, विभाग में अधिकांश कार्य हिंदी में किए जा रहे हैं और  हिंदी में शत-प्रतिशत कार्यालयीन कार्य के लिए सतत प्रयास किए जा रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें: भिलाई स्टील प्लांट: पीबीएस-पीईएम की महिला कर्मचारयों को डाक्टर साहब का खास मंत्र

उप प्रबंधक (संपर्क व प्रशासन-राजभाषा) जितेन्द्र दास मानिकपुरी ने एवं सांविधिक प्रावधानों की जानकारी दी एवं गूगल ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग एवं नोटशीट प्रणाली ‘सैप’ में हिंदी में नोटशीट बनाने का प्रदर्शन किया।

ये खबर भी पढ़ें: स्टील इंडस्ट्री: SAIL राउरकेला स्टील प्लांट से बड़ी खबर, जश्न का माहौल

कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान पर केन्द्रित प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें प्रथम पुरस्कार राजीव पाण्डेय, मुख्य महाप्रबंधक (पावर फेसिलिटी), द्वितीय पुरस्कार सुरेश कुमार सोनी, जूनियर इंजीनियर, तृतीय पुरस्कार अंगद लाल श्रीवास्तव, कनिष्ठ प्रबंधक तथा प्रोत्साहन पुरस्कार उमा कटोच, महाप्रबंधक प्रभारी एवं ज्ञान सिंह त्रिपुरे, जूनियर इंजीनियर ने प्राप्त किया।

ये खबर भी पढ़ें: SAIL इतिहास के टॉप 10 भ्रष्टाचार पर Grok का ये खुलासा

कार्यक्रम का संचालन कार्यालय सहायक जॉली सेन ने किया एवं आभार प्रदर्शन विभागीय हिंदी समन्वय अधिकारी बित्रा अनुराधा ने किया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट को मिले 19 अधिकारी, प्रबंध प्रशिक्षुओं का बीएसएल में इंडक्शन प्रोग्राम

The post भिलाई स्टील प्लांट: हिंदी में नोटशीट, गूगल ऑनलाइन वॉइस टाइपिंग पर पूरा जोर, हिंदी पर मचा शोर appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button