R.O. No. : 13129/ 41
विविध ख़बरें

ईपीएफओ: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन पर ढह रहा पेंशनभोगियों का जुबानी कहर

  • सरकार EPS 95 पेंशन योजना के सदस्यों के प्रति संवेदनशील नहीं है। उच्च पद पर बैठ कर कोरा आश्वासन देना कोई आदर्श नहीं है।

सूचनाजी न्यूज, दिल्ली। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन-ईपीएफओ (Employees Provident Fund Organisation (EPFO)) और केंद्र की मोदी सरकार पर पेंशनभोगी सवाल दाग रहे हैं। लगातार सवाल उठ रहे हैं कि न्यूनतम पेंशन कब बढ़ेगी। 1000 रुपए में जिंदगी काटने वाले पेंशनर्स की मांग है कि 7500 रुपए पेंशन की जाए।

ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन: केवल पीएम मोदी के शब्दों के मायने हैं, भाजपा नेताओं के बयान का महत्व नहीं, पेंशनभोगी ने दिए सबूत

यहां तक कि एनएसी के नेता भी सरकार को ट्रेड यूनियनों की इस सिफारिश पर टिप्पणी नहीं कर रहे हैं। अब तक कोई भी ट्रेड यूनियन न्यूनतम पेंशन की मांग में शामिल नहीं थी। अब वे अचानक तस्वीर में कैसे आ गए। एनएसी के नेता इस पर चुप क्यों हैं?

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: मोदी जी…ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन 7500 भरपाई कीजिए वृद्धावस्था पेंशन से

दूसरी ओर कैबिनेट बैठक में फाइनली 8वें पे कमिशन को मंजूरी मिल गई। 8वें वेतन आयोग को मंजूरी मिलने से केंद्रीय कर्मचारियों में खुशी है। लेकिन इपीएस 95 पेंशनरों को इस प्रकार का मौका कब मिलेगा, उनको कब आश्वासन दिया जाएगा? यह सरकर से हर बार सवाल ही रह जता है?

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: EPS 95 पेंशन किसी तनाव से कम नहीं, पुरानी पेंशन करें बहाल

Rajendra P. Srivastava लिखते हैं कि ये सरकार EPS 95 पेंशन योजना के सदस्यों के प्रति संवेदनशील नहीं है। उच्च पद पर बैठ कर कोरा आश्वासन देना कोई आदर्श नहीं है। वहीं, Rakesh Chandra Sharma ने शायरना अंदाज में कहा-सवाल ही सवाल रहेगा सवाल,भूलना ही अच्छा है,जब तक ईपीएफओ जिन्दा है,ईपीएस पेंशनर्स मुर्दा हैं…।

ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: पेंशनर्स क्यों बोले-न्यायालय का कोई अधिकार क्षेत्र नहीं ईपीएस 95 पेंशन पर, पढ़िए

पेंशनभोगी देवराज जोसेफ इतने मायूस हो चुके हैं कि उन्होंने कहा-दिन में सपने देखना…वर्तमान सरकार से कोई उम्मीद नहीं।

ये खबर भी पढ़ें: CG NEWS:  पुलिस में लागू होगी नई ट्रांसफर नीति, नशा कारोबार में जुड़ने वालों की संपत्ति होगी कुर्क

महादेव कुंभार ने जवाब देते हुए कहा-देवराज जोसेफ लड़ाई भी नहीं करते हो। इस पर देवराज जोसेफ ने पलटकर कहा-महादेव कुंभार मैंने तथ्य टिप्पणी की है और शर्म क्यों आनी चाहिए, आपका जुमला सरकार से क्या उम्मीद रख सकते हैं। 10 साल पानी में चला गया।

ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में ग्रीनको रेटिंग सिस्टम शुरू, इसे अपनाकर कंपनियां कर चुकीं 3500 करोड़ की बचत

The post ईपीएफओ: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन पर ढह रहा पेंशनभोगियों का जुबानी कहर appeared first on Suchnaji.

Related Articles

Back to top button