राउरकेला स्टील प्लांट: पीआरसीआई राउरकेला शाखा को सर्वश्रेष्ठ चैप्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड
- पीआरसीआई राउरकेला चैप्टर द्वारा ‘डिजिटल युग में जनसंपर्क’ पर सेमिनार आयोजित।
सूचनाजी न्यूज, राउरकेला। पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (रीआरसीआई) के राउरकेला शाखा ने 15 जनवरी 2025 को होटल लीला में “डिजिटल युग में जनसंपर्क” विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया।
ये खबर भी पढ़ें: पुरानी पेंशन योजना: छत्तीसगढ़ के सरकारी कर्मचारियों की अटक रही पेंशन, जानिए कारण
इस कार्यक्रम में राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के मुख्य महाप्रबंधक (मेंटेनेंस) एस. एस रॉयचौधरी मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर पीआरसीआई राउरकेला शाखा की अध्यक्षा एवं महाप्रबंधक (जन संपर्क) एवं संचार मुख्य अर्चना शत्पथी, शाखा की उपाध्यक्ष, डॉ. अंजना मोइत्र, जेजे दास, पीआरसीआई राउरकेला चैप्टर के पदाधिकारी और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।
ये खबर भी पढ़ें: बोकारो स्टील प्लांट में ग्रीनको रेटिंग सिस्टम शुरू, इसे अपनाकर कंपनियां कर चुकीं 3500 करोड़ की बचत
कार्यक्रम ने उद्योग जगत के पेशेवरों को एक मंच पर लाकर डिजिटल युग में जन संपर्क के बदलते परिदृश्य पर चर्चा का अवसर प्रदान किया।
पीआरसीआई राउरकेला शाखा की अध्यक्ष अर्चना शत्पथी ने स्वागत भाषण दिया और राउरकेला शाखा को पुरस्कार के लिए चुनने के लिए मुख्य सलाहकार और चेयरमैन एमेरिटस एमबी जयराम, राष्ट्रीय अध्यक्ष गीता शंकर, निदेशक और सचिव, डॉ. टी विनय कुमार और जनरल काउंसिल के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया।
ये खबर भी पढ़ें: CG NEWS: पुलिस में लागू होगी नई ट्रांसफर नीति, नशा कारोबार में जुड़ने वालों की संपत्ति होगी कुर्क
रॉयचौधरी ने अपने संबोधन में अपने कार्य जीवन के उदाहरणों का हवाला देते हुए डिजिटल युग में जनसंपर्क के महत्व को रेखांकित किया।
डॉ. अंजना मोइत्र ने 11-12 नवंबर को मंगलुरु में आयोजित पीआरसीआई के 18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव में भाग लेने के अनुभव साझा किए, जहाँ उन्होंने एक पैनल चर्चा की मध्यस्तता की थी।
ये खबर भी पढ़ें: Employees Pension Scheme 1995: EPS 95 पेंशन किसी तनाव से कम नहीं, पुरानी पेंशन करें बहाल
आरएसपी के उप प्रबंधक (जन संपर्क) और पीआरसीआई राउरकेला शाखा के सचिव शशांक एस. पटनायक ने “डिजिटल युग में सन्देश ग्राहक सहभागिता को पुनः परिभाषित करना” विषय पर प्रस्तुति दी और नवप्रवर्तनशील सहभागिता रणनीतियों पर अपने विचार रखे।
एक विचार विमर्श सत्र भी आयोजित किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने विचारों का आदान-प्रदान किया और जन संपर्क की सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं पर चर्चा की।
ये खबर भी पढ़ें: ईपीएस 95 न्यूनतम पेंशन: केवल पीएम मोदी के शब्दों के मायने हैं, भाजपा नेताओं के बयान का महत्व नहीं, पेंशनभोगी ने दिए सबूत
कार्यक्रम के दौरान अर्चना शत्पथी ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। इस अवसर पर एक स्पॉट क्विज का आयोजन भी किया गया, जिसकी मेजबानी पीआरसीआई राउरकेला चैप्टर के सदस्य और सहायक प्रबंधक (जन संपर्क) जॉयदेव मजूमदार द्वारा की गई। इस प्रश्नोत्तरी ने प्रतिभागियों को मीडिया और जन संपर्क से जुड़ी अपनी जानकारी को आजमाने का अवसर दिया।
ये खबर भी पढ़ें: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे: GM तरुण प्रकाश निकले बिलासपुर-रायपुर खंड के निरीक्षण पर, CM-राज्यपाल से मिले
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने पीआरसीआई राउरकेला शाखा को “सर्वश्रेष्ठ चैप्टर ऑफ द ईयर” पुरस्कार भी सौंपा। यह गौरव की बात है कि राउरकेला शाखा ने पीआरसीआई के 18वें ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव 2024 में “सर्वश्रेष्ठ चैप्टर ऑफ द ईयर” पुरस्कार जीता है।
ये खबर भी पढ़ें: CG NEWS: पुलिस में लागू होगी नई ट्रांसफर नीति, नशा कारोबार में जुड़ने वालों की संपत्ति होगी कुर्क
कार्यक्रम की शुरुआत पीआरसीआई गान के साथ हुई, उसके बाद गीतिका यादव द्वारा श्लोक पठन के साथ साथ पारंपरिक दीप प्रज्वलन किया गया। कार्यक्रम का संचालन पीआरसीआई राउरकेला शाखा के संयुक्त सचीव संगीता पटनायक ने किया, जबकि पीआरसीआई राउरकेला शाखा के सदस्य सीके. शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये खबर भी पढ़ें: CG NEWS: पुलिस में लागू होगी नई ट्रांसफर नीति, नशा कारोबार में जुड़ने वालों की संपत्ति होगी कुर्क
The post राउरकेला स्टील प्लांट: पीआरसीआई राउरकेला शाखा को सर्वश्रेष्ठ चैप्टर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड appeared first on Suchnaji.