R.O. No. : 13129/ 41
Business-व्यवसाय

OnePlus Ace 5 full specifications leaked 16GB ram BOE display 6415mAh battery all details here

OnePlus की अपकमिंग OnePlus Ace 5 स्मार्टफोन सीरीज इस वक्त लॉन्च से पहले ही सुर्खियों में छाई हुई है। कंपनी इस सीरीज में दो मॉडल्स पेश करने वाली है जिनमें कथित Ace 5 और Ace 5 Pro को शामिल किया जा सकता है। Ace 5 में Snapdragon 8 Gen 3 आने की संभावना है जबकि Ace 5 Pro में Snapdragon 8 Elite चिपसेट दिया जा सकता है। यानी कि दोनों ही मॉडल्स में क्वालकॉम के दमदार चिपसेट देखने को मिलेंगे। अब लॉन्च से पहले बेस मॉडल OnePlus Ace 5 के फुल स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। 

OnePlus Ace 5 के लॉन्च के लिए अगर आपको भी इंतजार है तो इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस लीक हो गए हैं। चीन के जाने माने टिप्स्टर Digital Chat Station ने Weibo पर फोन के फुल स्पेसिफिकेशन एक पोस्ट के माध्यम से शेयर किए हैं। 
 

Design

टिप्स्टर के अनुसार, फोन का डिजाइन बेहद खास होगा और यह प्रीमियम लुक में आ सकता है। इसमें क्रिस्टल शील्ड ग्लास का इस्तेमाल कंपनी करेगी। मिडल में मेटल फ्रेम होगा और ग्रीन कलर की सिरेमिक बॉडी होगी। इसके अलावा फोन में अलर्ट स्लाइडर का सपोर्ट भी दिया गया है।
 

Display

OnePlus Ace 5 में 6.78 इंच का BOE X2 8T LTPO डिस्प्ले होगा। इसमें फ्लैट डिजाइन होगा और बेजल्स बेहद पतले होने वाले हैं। डिस्प्ले में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1.5K रिजॉल्यूशन दिया गया है। 
 

Processor, Battery

Ace 5 फोन में क्वालकॉम का दमदार Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट होगा जिसे 3.3GHz पर क्लॉक किया गया है। फोन में 6,415mAh की बैटरी देखने को मिल सकती है। साथ में 80W फास्ट चार्जिंग फीचर भी यहां दिया जा सकता है। 
 

Camera

कैमरा के बारे में हलिया रिपोर्ट्स कहती हैं कि रियर में फोन के अंदर 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा होगा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस, और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मिल सकता है। सेल्फी के लिए फोन 16MP सेंसर से लैस होकर आ सकता है। इसमें ColorOS 15 ऑपरेटिंग सिस्टम होगा जो कि Android 15 पर आधारित होगा। फोन का टॉप वेरिएंट 16GB रैम, और 1TB तक स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। 
 

Related Articles

Back to top button